Darjeeling Tour Package: अगर आप भी बहुत ही कम पैसे में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन अकेले होने के कारण कहीं जा नहीं पा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि एडवेंचर गाइड आपके लिए एक शानदार ट्रिप प्लान लेकर आया है। जिसमें आप बहुत ही कम पैसे में दार्जलिंग ट्रिप का मजा ले पाएंगे। आइये जानते हैं इस ट्रिप पैकेज के बारे में विस्तार से:-
2 दिन और 1 रात की होगी Darjeeling Tour Package
एडवेंचर गाइड द्वारा भागलपुर से दार्जिलिंग के लिए एक टूर पैकेज शुरू किया गया है। यह टूर पैकेज 2 दिन और 1 रात का होगा। यह ट्रिप शनिवार को शुरू होगी जिसमें रात 9:00 बजे बस भागलपुर से खुलेगी एवं सुबह 7:00 बजे दार्जिलिंग पहुंचेगी। इसके बाद यात्रियों को होटल हिमालया रेजीडेंसी में ठहराया जाएगा। जहां पहले दिन नाश्ते में पूरी सब्जी और चाय दी जाएगी। पहले दिन यानी संडे को बतासिया इको गार्डन घुमाया जाएगा। इसके बाद लंच में वेज और Egg फ्राइड राइस दिया जाएगा।
लंच के बाद सभी टूरिस्ट को हिल व्यू प्वाइंट ले जाया जाएगा और फिर नाईट में साइट सीन के बाद होटल में वापस लाया जाएगा। रात के खाने में वेज या पनीर पुलाव दिया जाएगा। फिर अगले दिन सोमवार को सुबह नाश्ते में आलू पराठा और चाय दिया जाएगा ।इसके बाद सभी टूरिस्ट को हैप्पी वाली टी गार्डन घुमाए ले जाया जाएगा। दोपहर में लंच के बाद दार्जिलिंग माल रोड घूमने ले जाया जाएगा। फिर शाम में 3:00 बजे सभी टूरिस्ट को दार्जिलिंग से भागलपुर लाया जाएगा।
ये होंगे ट्रिप के पिक-अप पॉइंट
सभी यात्रियों के लिए भागलपुर में अलग-अलग पिकअप पॉइंट बनाए गए हैं। यात्री सराय, कोतवाली, खलीफा बाग, घंटाघर, मनाली, तिलकामांझी, भागलपुर जीरो माइल और नवगछिया जीरोमाइल से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।
कितना होगा Darjeeling Tour पैकेज का किराया
इस टूरिस्ट पैकेज में प्रत्येक यात्री 3599/- रूपये लगेंगे और फोर्स ट्रैवलर बस के द्वारा सभी यात्रियों को दार्जिलिंग टूर कराया जाएगा । इस टूर में केवल 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति ही जा सकते हैं। यात्रा के लिए उनके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है । अधिक जानकारी के लिए टूरिस्ट एडवेंचर गाइड के ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर +91-7808029913 पर कांटेक्ट कर सकते हैं।