भारत: भारत में ऑनलाइन फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। और प्रतिदिन कई अज्ञात लोग जिन्हें मोबाइल और टेक्नोलॉजी की उतनी जानकारी नहीं है। उन्हें ठगा जा रहा है।
अब टेक्नोलॉजी की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर आपके किसी जानने वाले की आवाज से आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है। जिससे आपको अभी संभल कर रहने की जरूरत है।
बेटी को अपहरण कर लिया यह कहकर ठगे पैसे
जानकारी के मुताबिक साइबर ठगों ने कॉल कर यह बोला कि आपकी बेटी को हमने अपहरण कर लिया है और यह कहकर उन्होंने 27000 रुपए उसके पिता से ट्रांसफर करवा लिए और विश्वास दिलाने के लिए कि उनकी बेटी उन्हीं के कब्जे में है उन्होंने उन्हीं की बेटी के तरह रोने का आवाज निकाल कर उन्हें आवाज सुनाई जिसे सुनते ही उसे लड़की के पिता ने फौरन 27000 रुपए उसे अपराधी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
जानकारी के मुताबिक यह मामला सजौर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर इलाके का है। जहां के निवासी सत्यजीत सिंह जो कि पेशे से शिक्षक है। उन्हें एक अज्ञात कॉल आया जिस पर ठगो ने कहा कि उनकी बेटी उनके कब्जे में है और उन्हें फौरन 27000 रुपए ट्रांसफर करें। इसके बाद ही वह उनकी बेटी को छोड़ेंगे। और इस बात पर भरोसा दिलाने के लिए उन्होंने उन्हीं की बेटी की तरह रोता हुआ आवाज निकाल कर उन्हें सुनाया। इसके बाद उसे पिता ने फौरन पहले ₹25000 उसके बाद ₹2000 फॉरेन ट्रांसफर कर दिए और पैसे मिलते ही उन ठगों ने कॉल को कट कर दिया। जिसके बाद उस पिता को पता चला कि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा है।
इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने साइबर डिपार्मेंट 1930 पर कॉल किया साइबर डिपार्टमेंट को जानकारी मिलते हैं उन्होंने साइबर ठगों का पता लगाना शुरू कर दिया और पैसे की वापसी होने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी।