Cyber Email Fraud::फरीदाबाद में एक सीए की बेटी के साथ करोड़ों की रुपए का ठगी का मामला सामने आया है। सीए की बेटी ने एक लिंक पर क्लिक किया था जिससे पूरे परिवार के 7.59 करोड रुपए गायब हो गए। साइबर पुलिस ने इस मामले में 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने सभी अपराधियों को बेंगलुरु , बीकानेर और लखनऊ से गिरफ्तार किया है । पुलिस को आरोपियों के पास से 1517500 रुपए मिले हैं ।इसके अलावा 596 सिम कार्ड ,67 चेक बुक और 62 एटीएम सहित कई अन्य सामान इन अपराधी के पास से पुलिस ने बरामद किया है । पुलिस इस मामले जुड़े और भी अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

ऐसी दिया बदमाशों ने ठगी को अंजाम:

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर 15 में रहने वाली एक लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पिता के साथ दिल्ली स्थित ऑफिस में मैनेजमेंट का काम देखती हैं और उसके पिता सीए है। इसके साथ-साथ वह अलग से शेयर मार्केट में पिछले काफी समय से ट्रेडिंग कर रही है।

4 जनवरी को उसके फेसबुक अकाउंट पर शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए एक लिंक आया और उसने लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। 18 मार्च तक ग्रुप में कई अन्य लोगों की प्रतिक्रिया मिलती रही । उसे लगा कि यह सब लोग निवेश कर रहे हैं और इन्हें अच्छा फायदा हो रहा है। उसके बाद उसने भी उस ग्रुप में इन्वेस्ट करने के लिए हां कर दी। इसके बाद उसे दूसरे एक और व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया और उसका एक अकाउंट खुलवा दिया गया।

झांसे में आकर कर दिए 7 करोड रुपए निवेश:

लड़की ने लालच में आकर कुल 7 करोड़ 59 लख रुपए निवेश कर दिए। जब वह उन अपराधियों से अपने पैसे मुनाफे के साथ वापस करने का कहती तो वह उसे और निवेश करने का कहते हैं । इसके बाद वह समझ गई कि उसके साथ धोखा हो रहा है। उसने इस मामले की शिकायत साइबर पोर्टल पर की। उसके बाद साइबर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि 16 अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है मगर इस मामले का मास्टरमाइंड अब तक उनकी पकड़ से दूर है।

Serving India Live News Updates, Automobile, Viral Topic & Etc. You can share your feedback, on angikatimes1@gmail.com More by Angika Times Desk