Cyber Email Fraud::फरीदाबाद में एक सीए की बेटी के साथ करोड़ों की रुपए का ठगी का मामला सामने आया है। सीए की बेटी ने एक लिंक पर क्लिक किया था जिससे पूरे परिवार के 7.59 करोड रुपए गायब हो गए। साइबर पुलिस ने इस मामले में 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने सभी अपराधियों को बेंगलुरु , बीकानेर और लखनऊ से गिरफ्तार किया है । पुलिस को आरोपियों के पास से 1517500 रुपए मिले हैं ।इसके अलावा 596 सिम कार्ड ,67 चेक बुक और 62 एटीएम सहित कई अन्य सामान इन अपराधी के पास से पुलिस ने बरामद किया है । पुलिस इस मामले जुड़े और भी अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
ऐसी दिया बदमाशों ने ठगी को अंजाम:
साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर 15 में रहने वाली एक लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पिता के साथ दिल्ली स्थित ऑफिस में मैनेजमेंट का काम देखती हैं और उसके पिता सीए है। इसके साथ-साथ वह अलग से शेयर मार्केट में पिछले काफी समय से ट्रेडिंग कर रही है।
4 जनवरी को उसके फेसबुक अकाउंट पर शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए एक लिंक आया और उसने लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। 18 मार्च तक ग्रुप में कई अन्य लोगों की प्रतिक्रिया मिलती रही । उसे लगा कि यह सब लोग निवेश कर रहे हैं और इन्हें अच्छा फायदा हो रहा है। उसके बाद उसने भी उस ग्रुप में इन्वेस्ट करने के लिए हां कर दी। इसके बाद उसे दूसरे एक और व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया और उसका एक अकाउंट खुलवा दिया गया।
झांसे में आकर कर दिए 7 करोड रुपए निवेश:
लड़की ने लालच में आकर कुल 7 करोड़ 59 लख रुपए निवेश कर दिए। जब वह उन अपराधियों से अपने पैसे मुनाफे के साथ वापस करने का कहती तो वह उसे और निवेश करने का कहते हैं । इसके बाद वह समझ गई कि उसके साथ धोखा हो रहा है। उसने इस मामले की शिकायत साइबर पोर्टल पर की। उसके बाद साइबर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि 16 अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है मगर इस मामले का मास्टरमाइंड अब तक उनकी पकड़ से दूर है।