Coal India: पब्लिक प्रोविडेंट फंड, बैंक एफडी और कई ऐसी योजनाएं हैं जिनमें निवेश करना काफी फायदेमंद होता है। इन पर इन्वेस्टर्स को काफ़ी अच्छा रिटर्न मिलता है मगर बाज़ार में कुछ शेयर ऐसे हैं जो इनसे भी कई ज्यादा लाभ निवेशकों को दे रहे हैं।
एक ऐसा ही शेयर है कोल इंडिया का शेयर जो के पिछले काफी समय से बैंक एफडी और पीपीएफ जैसी कई बचत योजनाओं से मिलने वाले रिटर्न से काफ़ी अच्छा रिटर्न अपने निवेशको को दिलवा रहा है। वित्त वर्ष 2023 2024 में यह देखने को मिला है इसके द्वारा कई बचत योजनाओं की तुलना में अधिक लाभ हो रहा है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

एक साल में 3 बार हुआ फायदा:

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

कोल इंडिया ने पिछले तीन साल में अपनी निवेशकों को तीन बार लाभ करवाया है। सबसे पहले 4-4 रूपए का , उसके बाद 15.24 रुपए का और तीसरी बार 5.25 रुपए का डिविडेंड अपने इन्वेस्टर को दिया। इस वित्त वर्ष में कोल इंडिया ने अपने इन्वेस्टर्स को 24.50 रूपए प्रति शेयर की दर से फ़ायदा दिलाया है।

पिछले वित्त वर्ष में कोल इंडिया के शेयर की कीमत 213.65 पे शुरू हुई । इस हिसाब से डिविडेंड की कमाई की देखें तो साल भर में 11.50 फीसदी का रिटर्न कोल इंडिया ने दिया है जो के बैक एफडी, पीपीएफ और कई अन्य बचत योजनाओं से मिलने वाले रिटर्न से काफ़ी ज्यादा है। बैंक एफडी पर अधिकतम रिटर्न 8 फीसदी है और पीपीएफ में 7.1 फीसदी रिटर्न दिया जाता है जिसकी तुलना में कोल इंडिया का रिटर्न काफी अच्छा है।

ऐसे बढ़ रही है इस शेयर की कीमत:

एनएसई पर कोल के एक शेयर की कीमत 453.90 रुपए है। साल के शुरू से लेकर अब तक इस शेयर का भाव 20 फीसदी तक बढ़ गया है। पिछले 6 महीने की तुलना में देखे तो यह शेयर 50 फीसदी के लाभ से चल रहा है और पिछले एक साल में इस शेयर का भाव 92 फीसदी चढ़ा है।

Serving India Live News Updates, Automobile, Viral Topic & Etc. You can share your feedback, on angikatimes1@gmail.com More by Angika Times Desk