Canon Pixma Inkjet Printer : आजकल अधिकांश लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं। साथ ही कई लोग अपने घर से ही बिजनेस भी करते हैं। ऐसे में अकसर कोई डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए घर से बाहर किसी फोटोकॉपी वाले के पास जाना होता है । इसके अलावा भी आजकल बच्चों के स्कूल में कई प्रोजेक्ट को लेकर भी प्रिंट करने के लिए बाहर किसी जेरॉक्स वाले के पास जाना पड़ता है । इसलिए आज हम आपको एक ऐसे प्रिंटर के बारे में बता रहे है जिसे आप बहुत सस्ते में खरीद सकते है और घर के छोटे मोटे प्रिंटिंग के काम आसानी से कर सकते है।
Canon Pixma Inkjet Printer के फीचर्स
बार-बार प्रिंट के लिए बाहर जाना काफी परेशानी का सबक भी होता है। साथ ही पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ते हैं । ग्राहकों की इसी समस्या को देखते हुए कैनन ने अपना एक शानदार बजट फ्रेंडली प्रिंटर मार्केट में लॉन्च किया है जिसका नाम है Canon Pixma TS 207 Inkjet Printer ,यह एक कलर प्रिंटर है जिसमें आप आसानी से ब्लैक एंड वाइट या फिर कलर प्रिंट आउट ले सकते हैं। यह प्रिंटर USB और वाई-फाई दोनों वेरिएंट में आता है ।
Canon Pixma Inkjet Printer की कीमत
कीमत की बात करें तो इसके USB वाले वैरिएंट की कीमत केवल 2299/- रूपये है। वही वाईफाई वाले वेरिएंट की कीमत केवल 3200 है । ग्राहक बहुत ही कम पैसे में आसानी से इस प्रिंटर को खरीद के अपने घर के छोटे-मोटे प्रिंट के काम कर सकते हैं।