Business You Can Start Without Money: अगर आपके पास भी पैसे नहीं है फिर भी आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे आप बिना पैसे के शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा कमा  भी सकते हैं । हालांकि, इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके अंदर स्किल होनी  जरूरी है ।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Web Designer

आप आसानी से घर बैठे वेबसाइट डिजाइनिंग का काम शुरू कर सकते हैं। अगर आपके अंदर वेबसाइट डिजाइनिंग की स्किल है तो आप आसानी से छोटे-मोटे कंपनियां या अन्य किसी बिजनेस का वेबसाइट बनाकर उसके एवज  में पैसे कमा सकते हैं।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Digital Marketing

आजकल की दुनिया डिजिटल हो चुकी है। ऐसे में मार्केटिंग के लिए सभी बिजनेस डिजिटल मार्केटिंग को प्रेफर करते हैं। आप भी अपना खुद का डिजिटल मार्केटिंग कंपनी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस अच्छे से अपनी मार्केटिंग करनी है और आपस के छोटे मोटे व्यापारियों से  मीटिंग करके डील फाइनल करना है। इसमें आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Articlre Writing

अगर आपके अंदर आर्टिकल लिखने का हुनर है तो आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। ऐसे बहुत सारे न्यूज वेबसाइट और ब्लॉगर है जो अपने वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटर ढूंढते हैं। आप उन्हें कनेक्ट करके आर्टिकल राइटिंग का काम शुरू कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Video Editor

अगर आपको अच्छे से वीडियो एडिटिंग करने आता है तो आप अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं। क्योंकि आजकल यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर कई ऐसे क्रिएटर है जो वीडियो बनाते हैं। आप उनके लिए क्रिएटिव एडिटिंग  करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।

App Developer

आजकल छोटे-छोटे बिजनेस भी अपना एप्लीकेशन बनवाने लगे हैं। अगर आपके अंदर एप्लीकेशन बनाने की स्किल है तो आप अन्य लोगों का एप्लीकेशन डिजाइन करके पैसे कमा सकते हैं।

Private Tution

आजकल के माता-पिता अपने बच्चों को कोचिंग सेंटर भेजने के बजाए प्राइवेट ट्यूशन देना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आपके अंदर भी पढ़ाने की अच्छी स्किल है तो आप प्राइवेट ट्यूशन देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

House Sitter

बड़े-बड़े शहरों में हाउस सिटर  की डिमांड  काफी बढ़ने लगी है। क्योंकि बड़े शहरों में पति और  पत्नी दोनों नौकरी करते हैं, तो घर में देखने वाला कोई नहीं होता। इसलिए वे घर की देखभाल के लिए एक हाउस सिटर  रखते हैं जो घर के रखवाली भी करता है। अगर आपके अंदर कोई खास स्किल नहीं है तो आप House Sitter का काम आसानी से कर सकते हैं। इस काम को आसानी से सिखने के बाद आप अपने टीम में लोगो को शामिल करके दुसरो की हाउस सिटर दिला सकते और पैसे बना सकते है।

 

 

Avinash has 3 years of Experience in Journalism . He is Associated with Angika Times from 2023. He do Web Stories on Automobile, Tech News and Latest Topics. He can be contacted on- helloavinash@angikatimes.com