Gold Spray Business Tips: अपना घर बनाना लोगों का सपना होता है। जब कोई व्यक्ति अपना घर बनाता है, तो उसमें तरह-तरह के समान लगवाता है, और चाहता है कि उसका घर सबसे सुंदर लगे। इसलिए आजकल घरों में फर्नीचर हो, रेलिंग हो या स्टील के कोई सामान हो तो उसमे लोग 24 कैरट गोल्ड जैसी फिनिशिंग चाहते है। लोग अपने घरों में रेलिंग, नल और फर्नीचर में 24 कैरेट गोल्ड की फिनिशिंग करवाते हैं, जिससे वह देखने में बिल्कुल सोने की तरह चमकती है। और काफी आकर्षक लगती है। इसलिए आजकल गोल्ड स्प्रे का बिज़नेस काफी बढ़ गया है।
10 हजार की लागत से शुरु कर सकते है ये काम
अगर आप भी या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसमें केवल आपको ₹10000 की लागत आएगी। इसकी डिमांड काफी बढ़ रही है जिससे आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको इस पेंट की बोतल खरीदनी होगी जो करीब ₹2600 में 1 लीटर आता है। इसके अलावा आपको मशीन और मोटर के रिक्वायरमेंट होगी जिसका कुल खर्च मिलकर ₹10000 के लगभग आता है । 1 लीटर पेंट से आप 150 स्क्वायर फीट मोटी जगह को आसानी से स्प्रे कर सकते हैं । ₹2600 की लागत से आप करीब ₹16000 तक कमा सकते हैं।
महीने में होगी लाखो की कमाई
इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मार्केटिंग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। एक बार जब आप किसी के घर में 24 कैरेट गोल्ड की स्प्रे करते हैं तो धीरे-धीरे उनके रिफरेंस से और भी कस्टमर मिलने लगते हैं। इस स्प्रे से फर्नीचर और अन्य सामानों को कोटेड करना काफी आसान है और यह 15 मिनट में सुख के तैयार भी हो जाती है। यह स्प्रे 10 साल तक चलती है। जिस कारन से इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। अगर आप एक महीने में 10 घरों में भी गोल्ड प्लाटिंग करते हैं तो महीने के आसानी से एक से 2 लाख रुपए कमा सकते हैं।