Fire in Mahakaleshwar Temple: अभी-अभी मध्य प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भस्म आरती में होली खेलते समय भयानक हादसा हो गया है । भस्म आरती में होली खेलने के दौरान मंदिर के गर्भ गृह में आग लग गई। जिसमे मंदिर के 13 पुजारी झुलस गए हैं।
4 लोगों को इंदौर किया गया रेफर
गर्भ गृह में आग लगते ही मंदिर में अफरा तफरी मच गई। आनन- फानन में एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर मरीजों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। बाकियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
ये थी आग लगने की वजह
रिपोर्ट के अनुसार हजारों श्रद्धालु महाकाल मंदिर में होली मना रहे थे। तभी भस्म आरती में गुलाल उड़ाने के दौरान आग भड़क गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गुलाल में कोई केमिकल मिला था, जिस कारण से आग भड़क गई । मंदिर में चांदी की परत पर लगे फ्लेक्स के कारण आग और बढ़ गई । आज पर काबू पाते-पाते मंदिर में आरती कर रहे संजीव, विकास, मनोज, सेवादारी आनंद, कमल जोशी समेत 13 लोग बुरी तरह से झुलस गए।
डीएम ने दिए जाँच के आदेश
उज्जैन के जिलाधिकारी नीरज सिंह ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं इसके जांच के लिए आदेश दिए हैं।