BPSC Teacher Transfer : अभी हाल में ही BPSC  के द्वारा बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । पहले चरण और दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में नियुक्त किया गया है । इसके बाद से शिक्षकों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है की इन शिक्षकों की स्थानांतरण कब तक होगी । BPSC  शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर विभाग ने यह साफ़ कर  दिया है कि इन शिक्षकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा।

राज्यकर्मियों के पालिसी के अनुसार होगी ट्रांसफर /पोस्टिंग

भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने  बताया कि 3 साल तक बीपीएससी द्वारा चयनित  शिक्षकों का कहीं भी स्थानांतरण नहीं होगा । राज कर्मियों की जो पॉलिसी है उसी के आधार पर इन शिक्षकों को भी ट्रांसफर/पोस्टिंग होगी। वहीं नियोजित  शिक्षकों की साक्षमता परीक्षा के बाद ट्रांसफर/पोस्टिंग की जाएगी ।

उन्होंने यह भी बताया कि अधिकांश शिक्षकों के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के बाद नगर निगम क्षेत्र के स्कूलों में करीब 50% शिक्षकों की कमी हो गई है ।

मार्च तक हो सकती नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों की सूची तैयार कराई जा रही है । इसके बाद सभी नियोजित  शिक्षकों को साक्षमता परीक्षा पास करना होगा।  इसके बाद उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा। उसके बाद इन शिक्षकों के ट्रांसफर/पोस्टिंग राज्यकर्मी  के अनुसार की जाएगी। अनुमान है कि मार्च के महीने से नियोजित शिक्षकों की साक्षमता परीक्षा शुरू हो जाएगी।

Monika Pandey associated with Angika Times from 2024. She has 2 Yeras of Experience in Journalism. She writes Automobiles and Business News. She can be contacted on- [email protected]

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *