Bihar Vidhan Sabha Recruitment: बिहार विधानसभा सचिवालय में प्रतिवेदक, निधि सहायक और आशुलिपि के रिक्त पदों पर नियुक्तियां निकली है । आईए जानते हैं इस सूचना के बारे में विस्तार से:-
ये है आवेदन की योग्यता
बिहार विधानसभा सचिवालय में प्रतिवेदक के पद पर 13 रिक्त पदों की भर्ती होगी। इसके लिए योग्यता स्नातक या समकक्ष के साथ हिंदी आशुलिपि में 150 शब्द प्रति मिनट एवं हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग में 35 मिनट मिनट अनिवार्य होगा। इस पद के लिए वेतन स्तर-9 लागू होगा एवं 53100-167800/- की वेतनमान होगी एवं नियम अनुसार अनुमान्य भत्ते भी मिलेंगे ।
निजी सहायक के लिए कुल 4 रिक्त पदों की भर्ती होगी। जिसके लिए योग्यता स्नातक या समकक्ष के साथ हिंदी आशु लिपि में 100 शब्द प्रति मिनट एवं हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग में 30 मिनट अनिवार्य होगा। इस पद के लिए वेतन स्तर-7 लागू होगा एवं वेतनमान 44900-142400/- होगा साथ ही नियम अनुसार अन्य अनुमान्य भत्ते भी मिलेंगे।
आशु लिपिक के पद के लिए पांच रिक्त पदों पर भर्ती होंगे। इसके लिए योग्यता स्नातक या समकक्ष के साथ हिंदी आशु लिपि में 80 शब्द प्रति मिनट एवं हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग में 30 मिनट अनिवार्य होगा। इस पद के लिए वेतन स्तर-4 लागू होगा एवं वेतनमान 25500-81400/- के साथ नियमानुसार अनुमान्य भत्ते भी मिलेंगे ।
कबतक कर सकते है अप्लाई
आवेदनकर्त्ता बिहार विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट www.vidhansabha.bih.nic.in पर लॉगिन करके विस्तृत जानकारी कर ले सकते हैं एवं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 29 जनवरी 2024 एवं अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 है । साथ ही परीक्षा शुल्क भुगतान के अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 है ।