Bharat Ratna Lal Krishna Advani: भाजपा के वरिष्ठतम नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी को आज भारत रत्न देने का फैसला किया गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी लोगों तक साझा की है और कहा है कि इस घोषणा से उन्हें काफी खुशी हो रही है। क्योंकि आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी का भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है । उन्होंने देश के विकास में जमीनी स्तर से काम किया है और देश के उप प्रधानमंत्री के तौर पर भी काम किया है।
Lal Krishna Advani का जीवन परिचय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी का जन्म वर्तमान में पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर 1927 को हुआ था। वे एक हिंदू सिंधी परिवार में पैदा हुए थे। उनकी मां का नाम ज्ञानी देवी एवं पिता का नाम किशन चंद आडवाणी है । आडवाणी जी ने अपने प्रारंभिक शिक्षा कराची के सेंट पैट्रिक हाई स्कूल से की। इसके बाद वह हैदराबाद में डीजी नेशनल स्कूल में दाखिला लिया। हालांकि, देश की विभाजन होने के बाद उनका पूरा परिवार पाकिस्तान छोड़कर मुंबई में बस गया था। यहीं से उन्होंने लॉ कॉलेज ऑफ द मुंबई से कानून की पढ़ाई की। उनकी पत्नी का नाम श्रीमती कमला आडवाणी है और उनके एक बेटे एवं एक बेटी है जिनका नाम जयंत आडवाणी और प्रतिभा आडवाणी है ।
आडवाणी जी का भाजपा के स्थापना में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है । दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के सरकार में वे 2002 से 2004 तक भारत के सातवें उप प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं । इसके पहले वे 1998 से 2004 के बीच भारत के गृह मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं । आडवाणी जी को 2015 में पद्य विभूषण से भी सम्मानित किया गया था और अब भारत रत्न सम्मानित किया जाना देश के लिए बड़े गर्व की बात है।