Bhagalpur Railway Station :बिहार की सिल्क सिटी कहलाए जाने वाले शहर भागलपुर में पहले से ही भोलेनाथ पुल के ऊपर फ्लावर बनाने का काम चल रहा है। और अब ऐसी खबर मिल रही है कि अब जल्दी भागलपुर जंक्शन में भी कोई निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार जोकि रेलवे के एडिशनल मेंबर हैं वे कुछ दिनों पहले भागलपुर आए थे और उन्होंने भागलपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग और रेलवे क्वार्टर्स के साथ-साथ अन्य जगहों की जांच की।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

कहां किया जाएगा निर्माण कार्य शुरू?

मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे के एडिशनल मेंबर ने पहले रेलवे परिसर, बाहरी पार्किंग और रेलवे अस्पताल का जायजा लिया। उसके बाद वह रेलवे कॉलोनी पहुंचे। जहां जाकर उन्होंने बारीकी से उस जगह की जांच की।

इसके बाद उन्होंने फैसला लिया और वहां मौजूद अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि ओवरहेड पानी टंकी की जगह अंडरग्राउंड पानी की सप्लाई की व्यवस्था करें। इसी बीच अधिकारियों ने यह कहा कि अंडरग्राउंड पानी की सप्लाई की वजह से पानी का प्रेशर कम हो सकता है जिसकी वजह से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

रंतु इस पर ध्यान न देते हुए दिनेश कुमार ने कहा की इस तरह की समस्या पर ध्यान न देते हुए इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। यदि आप गौर करें तो भागलपुर जंक्शन को आधुनिकरण करने का कार्य लगातार चल रहा है और इसके अंदर और बाहर दोनों जगहों को जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा। और यह अनुमान लगाया गया है की इसकी कुल लागत लगभग 550 करोड़ होगी।