Best Location For Business: बिजनेस करना तो हर कोई चाहता है। लेकिन सभी बिजनेस में सफल नहीं हो पाते है। बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपको सही लोकेशन का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप अपनी बिजनेस का लोकेशन ही गलत चुन लेते हैं तो उसका बर्बाद होना लाजिमी हो जाता है। आइये आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि कौन सा बिजनेस किस जगह खोलना सबसे उत्तम माना जाता है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

कार वशिंग सेंटर के सामने खोलें सलून

जब भी कोई आदमी कार वॉशिंग करवाने  के लिए जाता है तो वहां उसे काफी इंतजार करना पड़ता है। अगर आप कार  वॉशिंग सेंटर के सामने अपना सलून  खोल देते हैं तो आपको ग्राहक थोक के भाव में मिलेंगे।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

कॉरपोरेट ऑफिस के सामने खोलें लॉन्ड्री की शॉप

ऑफिस में काम करने वालों को समय का काफी अभाव रहता है। ऐसे में उन्हें अपने कपड़े लॉन्ड्री करवाने के लिए अलग से समय निकालना पड़ता है। अगर आप ऑफिस के सामने ही लॉन्ड्री की दुकान खोल देते हैं तो आपका बिजनेस खूब चलेगा।

शॉपिंग मॉल के सामने खोलें कार वॉशिंग सेंटर

जब भी लोग शॉपिंग करने के लिए जाते हैं तो मॉल में काफी समय लग जाता है और कार पार्किंग के लिए भी अलग से पैसे देने पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप शॉपिंग मॉल के आसपास कार वाशिंग सेंटर खोल देते है तो आपकी कमाई खूब बढ़ेगी।

बच्चों के अस्पताल के सामने खोलें खिलौने की दुकान

बच्चे जब अस्पताल में आते हैं तो बीमारी के कारन वे मायूस रहते हैं। ऐसे में अगर आप हॉस्पिटल का सामने दुकान खोलते हैं तो बच्चे खिलोने से देखकर खुश होंगे और खिलौने लेने की जिद करेंगे। बच्चों की ख़ुशी देखना  हर मां-बाप चाहता है।  ऐसे में आपका खिलोने का दुकान खूब चलेगा।

जिम के बाहर खोलें अंडे की दुकान

जो लोग जिम करने के लिए जाते हैं, वे अपनी सेहत बनाने के लिए अण्डे जरूर खाते हैं। अगर आप जिम बाहर अंडे की दुकान खोलते है तो ऐसे में आपके पास ग्राहकों की लाइन लगी रहेगी।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...