Sitamarhi, Bihar: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की खाता धारकों का करीब 5 करोड़ रूपया गायब हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार बैंक कर्मियों ने ही रुपयों का गबन किया है। आइये जानते है  इस सनसनीखेज घटना के बारे में विस्तार से:-

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि सीतामढ़ी जिले में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बैरगनिया शाखा में ग्राहकों ने मंगलवार को बवाल मचाना शुरू कर दिया जब एक ग्राहक ने अपने अकाउंट से राशि को गायब पाया।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

आपको बता दें कि मंगलवार को जब एक खाताधारक बैंक से रुपए निकालने के लिए आया तो उसे पता चला कि उसके खाते में तो पर्याप्त राशि ही नहीं है। इस बात की जानकारी उसने अन्य लोगों को दी तो सभी ने जब अपना खाता चेक कराया तो पता चला कि सभी के खाते से पैसे गायब है। इस बात की खबर तुरंत इलाके में फैल गई और बैंक में हंगामा शुरू हो गया।

मौके पर पहुंचे रीजनल मैनेजर एवं पुलिस की टीम

खबर मिलते ही बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार शाम करीब 7:00 बजे बैंक पहुंचे।  सभी पीड़ित खाताधारकों से जानकारी लेकर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी उनकी राशि बैंक द्वारा वापस कर दी जाएगी। उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी दिए ताकि यह पता चल पाए आखिर यह गबन हुआ कैसे। हंगामा के कारण पुलिसकर्मी बैंक में पहुंचकर सभी बैंक कर्मियों को सुरक्षित थाने लेकर आए।

जाँच के बाद होगी दोषियों पर करवाई

मिली जानकारी के अनुसार गबन की राशि करीब 5 करोड रुपए की है, जिसे बैंक कर्मियों द्वारा ही अंजाम दिया गया है। बैंक की टीम ने मिलकर यह निष्कर्ष निकला है कि बुधवार से बैंक की टीम शाखा में बैठेगी जहां सभी खाताधारक बारी-बारी से अपने खाते की जांच कर पाएंगे। अगर खाते में कोई दिक्कत होती है तो आपत्ति पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कर पाएंगे। इसके बाद आरोपित शाखा प्रबंधक, कैशियर एवं अन्य बैंक कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Avinash has 3 years of Experience in Journalism . He is Associated with Angika Times from 2023. He do Web Stories on Automobile, Tech News and Latest Topics. He can be contacted on- helloavinash@angikatimes.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *