Bajaj Pulsur NS400: बजाज की पल्सर एक ऐसी ब्रांड नाम है जो लॉन्च होने के बाद से ही भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आई है। बजाज ने अपनी पल्सर को कई सेगमेंट में लॉन्च किया है । 125cc से लेकर 250cc तक के पल्सर बाइक मार्केट में उपलब्ध है । बजाज अपने ग्राहकों के लिए पहली बार पल्सर को 400 सीसी के इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है । आइये जानते हैं इस नई गाड़ी के बारे में विस्तार से:-
Bajaj Pulsur NS400 की स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि बजाज ने पल्सर की नई मॉडल NS400 को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है जो अभी तक की सबसे बड़ी और दमदार पल्सर होगी । इस गाड़ी में 400 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा जो अभी केटीएम 390 ड्यूक और ट्रंप स्पीड 400 में मिलता है । लेकिन इसकी ट्यूनिंग थोड़ी डिफरेंट होगी जिससे इसकी सिटी राइडिंग काफी बेहतर देखने को मिलेगी । इस गाड़ी की डिजाइन मौजूदा पल्सर 250 के जैसी होगी। लेकिन 400 सीसी की बड़ी इंजन होने के कारण इसकी बॉडी थोड़ी सी बड़ी और हैवी होगी ।
कितनी होगी Bajaj Pulsur NS400 की कीमत और कब होगी लॉन्च
रिपोर्ट के अनुसार मार्च में इस गाड़ी की लॉन्चिंग भारतीय बाजार में हो सकती है और अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। कीमत की बात करें तो Bajaj Pulsur NS400 की एक्स शोरूम कीमत करीब 2 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।