Astha Special Train: अयोध्या में रामलला  के भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही एक ऐतिहासिक पल की शुरुआत हो चुकी है । दूर-दूर से लोग रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं । भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपने घोषणा पत्र में श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन का वादा किया था।  इसलिए भारतीय रेलवे और केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए “श्री राम लाल दर्शन योजना” के तहत आस्था स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है।  पहली ट्रेन 7 फरवरी को दुर्ग स्टेशन से रवाना होगी जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे वहीं।  दूसरी ट्रेन 29 फरवरी को जाएगी।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए “राम मंदिर दर्शन समिति” का गठन  किया गया है जो भक्तों के पंजीयन, रहने खाने और यात्रा को आरामदायक  बनाने की सारी व्यवस्था देखेगी । मिली  जानकारी के अनुसार “आस्था स्पेशल ट्रेन” अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करवाने के लिए पूरे भारत में चलाई जाएगी।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

देना होगा 1400 रूपये पंजीयन शुल्क

इस यात्रा के लिए पहले श्रद्धालुओं को पंजीकरण करवाना होगा जिसके लिए 1400 रुपए शुल्क देनी होगी। पंजीयन शुल्क  जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2024 है।  पंजीयन होने के बाद दर्शन समिति श्रद्धालुओं की लिस्ट रेलवे को भेज देगी। इसके बाद रेलवे द्वारा सभी यात्रियों को एक यात्रा कार्ड जारी किया जाएगा।  केवल पंजीकृत श्रद्धालु  ही यात्रा कर सकेंगे।  यात्रा के दौरान खाना-पीना और अयोध्या में रहने और खाने की सारी व्यवस्था निशुल्क रहेगी।

एक ट्रिप में 1440 यात्री जा सकेंगे अयोध्या

एक बार में इस टट्रेन से अधिकतम  1440 भक्त अयोध्या की यात्रा कर सकेंगे । इस ट्रेन में 20 कोच होंगे और सभी कोच के अलग-अलग प्रभारी बनाए गए है , ताकि किसी भक्त को कोई परेशानी यात्रा के दौरान ना हो ।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *