अश्विन रविचंद्रन (Ashwin Ravichandran) जो कि भारत के स्टार स्पिनर कहे जाते है। हाल ही में होने वाले IND vs ENG मैच में सुर्खियों में बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन मैदान पर उतरे थे। आखिर ऐसा क्या हुआ था कि अश्विन रविचंद्रन (Ashwin Ravichandran) को टीम का साथ छोड़ना पड़ा था।
दरअसल इसके पीछे की वजह यह है की अश्विन रविचंद्रन ने
मैच की दूसरे दिन, जब अपना 500वां विकेट हासिल किया तो उसके कुछ देर बाद ही अपनी मां के बीमार होने की खबर उन्हें मिली। जिस वजह से उन्हें तीसरा टेस्ट मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
जानिए BCCI ने क्या कहा?
BCCI यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह बयान दिया था कि अश्विन टीम से दोबारा जुड़ेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक कर्म से संक्षिप्त समय के लिए अनुपस्थित रहने के बाद फिर से टीम से जुड़ेंगे। टीम और रविचंद्रन के समर्थक इस चुनौती से भरे समय में एकजुट के साथ अश्विन रविचंद्रन के साथ है।
आईसीसी के है कुछ नियम
आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर कोई मैच बीच में ही छोड़ता है तो उसे ‘पेनल्टी टाइम’ का सामना करना पड़ता है। लेकिन आईसीसी के अनुच्छेद 24.3.2 के मुताबिक, अगर खिलाड़ी ने अंपायर की राय में किसी जरूरी कारण से मैदान छोड़ है तो तो उसे पर कोई पेनल्टी टाइम नहीं लगेगा। इसमें कोई बीमारी या आंतरिक चोट शामिल नहीं है।