Rain in Bihar: बिहार के कई जिलों जैसे पटना, नवादा, मुंगेर और लखीसराय में तेज बारिश हो रही है। इसके अलावा खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर में भी हल्की-हल्की बारिश देखने को मिल रही है। कई जिलों में बादल भी छाए हुए हैं। मौसम में हुए इस बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया हैं ।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने की भी है संभावना
रिपोर्ट के अनुसार जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर में आज बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा भागलपुर, मुंगेर, बांका, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा और गया में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 17 फरवरी तक बिहार में ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा । इसके अलावा मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार से ही अचानक मौसम ने करवट ले ली है और राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है।
क्या है मौसम के अचानक बदलने का कारण
रिपोर्ट की माने तो बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोन के कारण महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई जगहों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बिहार के मौसम में यह बदलाव हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी होने के भी संभावना है ।