Airtel In-Flight Pack: भारतीय टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास करती है । अभी हाल में ही प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अपने ग्राहकों को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए इन फ्लाइट रोमिंग पैक शुरू किए हैं। इस पैक के जरिए आप फ्लाइट में भी अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर पाएंगे, इंटरनेट चला पाएंगे और कॉल भी कर सकेंगे।
आपको बता दें की एयरटेल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए एरोमोबाइल के साथ साझेदारी करके 19 अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन पर इन-रोमिंग प्लान की शुरुआत कर दी है। इस प्लान की कीमत ₹195 से शुरू हो जाती है। एयरटेल ने इन-फ्लाइट रोमिंग के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए कुल तीन प्लान शुरू किए हैं। आईए जानते हैं इन तीनों प्लान के बारे में:-
Airtel In-Flight Pack
- एयरटेल के पहले इन-रोमिंग प्लान में ग्राहकों को 250MB डाटा, 100 मिनट आउटगोइंग और 100 SMS की सुविधा मिलेगी, जिसकी कीमत 195/- रूपये है।
- वहीं दूसरे प्लान में 500MB डाटा, 100 मिनट की आउटगोइंग और 100 SMS की सुविधा दी गई है, जिसकी कीमत 295/- रूपये है।
- वहीं इसका तीसरा प्लान 595/- रूपये का है जिसमें ग्राहकों को 100 मिनट की आउटगोइंग 100 SMS के साथ-साथ 1GB डाटा मिलता है। हालाँकि, इन तीनों प्लान की वैलिडिटी केवल 24 घंटे की है।
आपकी जांनकारी के लिए बता दें की एयरटेल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 2997/- रुपए एवं 3999/- रुपए वाले प्लान में इन-फ्लाइट रोमिंग सेवा को मुफ्त कर दिया है । इन-फ्लाइट रोमिंग सुविधा के लिए एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 99100-99100 भी जारी किया है। जिसके द्वारा उन्हें 24 घंटे कस्टमर सर्विस भी मिलेगी ।