Meta AI in Whatsapp:  पूरी दुनिया में AI यानि की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। क्यूंकि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस AI इंसानों के मुकाबले न केवल काम को जल्दी करता है बल्कि उस काम को इंसानों के मुकाबले  ज्यादा एक्यूरेट तरीके से करता है। लगभग सारी कंपनियां ने AI का इस्तेमाल करना सुरु कर दिया है। और यदि आपको पता न हो तो हम आपको बता दें की व्हाट्सप्प ने भी अपने अपने एप्लीकेशन पर मेटा AI के नाम से AI की सुविधा अपने इस्तेमाल करने वालों को देना शुरु कर दिया है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

क्या किया गया है बदलाव और क्या हैं फीचर्स?

व्हाट्सप्प ने ट्वीट करते हुए अपने इस्तेमाल कर्ताओं को यह जानकारी दी है की जल्द ही वे व्हाट्सप्प के मेटा AI का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को AI के माध्यम से बना पाएंगे। व्हाट्सप्प ने ट्वीट करके कहा है की लोग  जल्द ही Imagine me फीचर का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीर को तैयार कर पाएंगे। व्हाट्सप्प ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है की लोगों के मन में यह भी सवाल उठता है की कहीं मेटा AI का इस्तेमाल करने से उनका प्राइवेसी भंग हो सकता है जैसे की उनका मैसेज और कॉल्स किसी और सेक्स या व्हाट्सप्प के द्वारा देखा या सुना जा सकता है परन्तु व्हाट्सप्प ने अपने ट्वीट में यह साफ़ कहते हुए बताया है की इस फीचर का इस्तेमाल करने से उनके प्राइवेसी में किसी प्रकार की दिक्क्त नहीं आएगी। और न ही व्हाट्सप्प उनकी मेस्सगेस और कॉल्स को लीक होने देगा क्यूंकि मेस्सगेस और कॉल्स को एन्ड तो एन्ड एन्क्रिप्टेड रखना व्हाट्सप्प की जिम्मेदारी है। और इस सुविधा के रहने की वजह से लोगों के मेस्सगेस को खुद व्हाट्सप्प भी एक्सेस नहीं कर सकता है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

अब लोग जल्द ही इस चीज़ का इस्तेमाल कर लाभ उठा सकते है और अपने पिक्चर को AI के माध्यम से बनवा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से लोगों के मेसेजस और कॉल भी पहले की तरह ही सुरक्षित रहेंगे।