भारत में हर महीने कई तरह के स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। और वहीं कई स्मार्टफोन अपने बेहतरीन कैमरे और बेहतरीन डिजाइन जानी जाती है। कई ऐसे भी स्मार्टफोन कंपनियां होती है जो अपने स्मार्टफोन को काफी यूनिक बनती है तो यदि आप भी एक स्मार्टफोन यूजर है और आप एंड्रॉयड के बारे में काफी अच्छी जानकारी रखते हैं तो आपको पता होगा की कुछ समय पहले नथिंग ने अपना फोन टू लांच किया था। और यदि इस कंपनी के बारे में आपको बताएं तो यह कंपनी कई तरह के स्मार्ट गेजेट्स बनती है जिनमें की इयरबड्स, नेक बैंड, स्मार्ट वॉचेस भी शामिल है। इसी के साथ-साथ कुछ साल पहले इस कंपनी ने अपना नथिंग फोन वन भारत में लॉन्च किया था। और इसके बाद पिछले साल इसने अपना नथिंग फोन टू भी भारत के मार्केट में उतार दिया।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

इस कंपनी का बनाया हुआ फोन काफी ही यूनिक डिजाइन के साथ आता है क्योंकि यदि आप इसके बैक पैनल पर गौर करें तो यह आर पार दिखाने जैसा लगता है। और आपको यह लगता है कि आप अपने स्मार्टफोन के अंदर के सारे पुर्जे देख रहे हैं। और इसी के साथ-साथ नथिंग अपने सारी चीजों का पैकिंग भी काफी बढ़िया तरीके से करता है और अब सीएमएफ ने जिसकी पैरेंट कंपनी नथिंग है उसने अपने सीएफ फोन 1 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

चलिए आपको हम जानकारी देते हैं कि इस फोन में क्या-क्या खासियत आपको देखने को मिल सकती है।

क्या है स्पेसिफिकेशंस?

अलग-अलग सूत्रों के अनुसार यह जानकारी प्राप्त हुई है कि इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17990 रुपए होगी और इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डोमेंसिटी 7300 चिपसेट आपको देखने को मिलेगा।

कैमरा

इसका पीछे का कैमरा ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में लॉन्च होगा जो कि कुछ इस प्रकार होगा।

50MP+50MP with OIS

यदि बात करें इसके आगे की कैमरे की तो इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया जाएगा।

इस स्मार्टफोन के कैमरे के साथ आप 4K @ 30 एफपीएस यूएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो की 33W के चार्जर से चार्ज होगी। इस चार्ज को भी इस स्मार्टफोन के साथ ही दिया जाएगा जो की काफी अच्छी बात है। और इसी के साथ-साथ आपको 5W का रिवर्स चार्जिंग भी इस फोन के साथ देखने को मिलेगा तो यदि आपके कोई दूसरे स्मार्ट डिवाइस इसकीबैटरी खत्म होने लगती है तो आप आपातकालीन स्थिति में इस स्मार्टफोन से उसे चार्ज कर पाएंगे।