Ramlala Statue : राम मंदिर का निर्माण होने के साथ ही देशवासियों की 500 साल की तपस्या पूरी हो गई है । पूरा देश रामलला के आगमन की खुशी में झूम रहा है । 22 जनवरी को ही अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया है और गर्भगृह में रामलला की बाल रूपी प्रतिमा स्थापित की गई है। रामलला की मूर्ति को इतना सुंदर बनाया गया है कि भक्त देखते ही भाव विभोर हो जाते हैं । परंतु कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर रामलाल की मूर्ति को काले पत्थर से ही क्यों बनाया गया है । अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें।
इस वजह से काले पत्थर से बनी है “रामलला” की मूर्ति
आपको बता दें की रामायण में जब रामलला के बाल्यावस्था का जिक्र हुआ है तो उन्हें सांवले वर्ण का बताया गया है। जिस श्याम सिला पत्थर से श्री राम की मूर्ति बनाई गई है वह बहुत ही पुराना पत्थर है और ऐसी मान्यता है कि यह पत्थर श्री राम के जमाने का ही है । इसके अलावा यह ऐसा पत्थर है जिस पर पानी, हल्दी, फूल चढ़ाने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इस पत्थर की आयु हजारों साल की होती है। बस इसी कारण से रमा की मूर्ति को काले पत्थर से बनाया गया है।
राम मंदिर के उद्धघाटन के बाद से लाखों की संख्या में राम भक्त श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे है।