Bhagalpur AirPort: बिहार की सिल्क सिटी कहलाए जाने वाली शहर भागलपुर में कई सालों से हवाई अड्डा बनाने का कार्य अटका पड़ा है। और कई सालों ऐसे ही रहने की वजह से इसकी बाउंड्री टूट गई थी। जिसको दोबारा से बनाया गया है। अब यह खबर मिल रही है कि भागलपुर में जल्द ही हवाई अड्डा बनाने का कार्य फिर से शुरू किया जाएगा और जहां पर एक टर्मिनल वाला एयरपोर्ट जल्द ही बनकर तैयार होगा।
कब बनेगा भागलपुर एयरपोर्ट?
मिली जानकारी के मुताबिक 15 मार्च को मंत्री मंडल की बैठक की गई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया था कि भागलपुर में 6000 फीट का रनवे और एक टर्मिनल वाला एयरपोर्ट बनाया जा सकता है। जिसको लेकर भागलपुर के जिला अधिकारी को यह कहा गया था कि वह जगह चिन्हित कर ले की कहां पर यह बनाया जाएगा और उन्होंने कई जगह का नाप लिया और उसके बाद यह फैसला किया की गोराडीह में 475 एकड़ की गौशाला की जमिन मौजूद है जहां पर यह रनवे बनाया जा सकता है।
वही भागलपुर के नए सांसद अजय मंडल ने अपनी जीत की खुशी में यह कहा की भागलपुर में जल्द ही एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। और यह एयरपोर्ट का काम जल्द ही इस गोराडीह की 475 एकड़ की जमीन पर शुरू कर दिया जाएगा।