भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार को मार्केट की ओपनिंग काफी अच्छी देखने को मिली, बैंकिंग शेयर के सपोर्ट से बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है। आज मार्केट में 1500 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और इंडिगो का शेयर साल की ऊंचाई पर है। यस बैंक भी 7 फ़ीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन बीएसई के शेयर बाजार खुलने के बाद 16 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

इस तरह खुला बाज़ार:

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

बीएसई का सेंसेक्स 252.59 अंक की तेजी के साथ 73982.48 पर ओपन हुआ और एनएसई 55.60 अंक की तेजी के साथ 22475 पर खुला। आज बाजार की ओपनिंग में काफी अच्छा उछाल देखने को मिला

सेंसेक्स निफ्टी के शेयर की झलक:

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली होती है और बस 3 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं । बैंकिंग के सपोर्ट से सेंसेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है और वहीं एनएसई निफ्टी के 50 में से 42 शेयर में तेजी देखने को मिली और 8 शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।

निफ्टी के स्टॉक्स:

निफ्टी के 50 में से 29 शेयर तेजी के साथ बिजनेस कर रहे हैं और 21 शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है । तेजी वाले शेयर में 2.29 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। आइसीआइसीआइ 1.75 फ़ीसदी, मारुति के शेयर 1.11 फीसदी, डीवीज लैब 1.45 फीसदी और इंडसइंड बैंक 1.60 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं और वहीं गिरावट वाले शेयर में 5.68 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है। जिनमें एचपीएल टेक 4.66 फीसदी, एमएंडएम 1.38 फीसदी और श्री राम फाइनेंस 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ बिजनेस कर रहे हैं।

Serving India Live News Updates, Automobile, Viral Topic & Etc. You can share your feedback, on angikatimes1@gmail.com More by Angika Times Desk