JEE Mains 2024: जेईई मेंस के रिजल्ट आ गए हैं और इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जेईई मैंस एग्जाम में इस बार महाराष्ट्र के छोटे से गांव के नीलकृष्ण ने टॉप किया है । बता दे कि नील कृष्ण के पिता किसान हैं और माता हाउसवाइफ है। बहुत कम फैसेलिटीज के बीच पढ़ाई करके नील ने टॉप किया है। नील कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे थे और दिन रात की मेहनत के बाद नील ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है।
इन विद्यार्थियों ने किया 100% हासिल:
नील कृष्ण के अलावा 56 और विद्यार्थियों ने जेईई मेंस एग्जाम में 100% हासिल किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के बेलखेड़ा गांव में नील की शुरुआती पढ़ाई हुई थी, जेईई मेंस का एग्जाम देने और आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए नील ने कोटा से कोचिंग शुरु की और वहीं पर शिफ्ट हो गए । उन्होंने 11वीं 12वीं की कोटा से की और कोटा के कोचिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर जेईई की तैयारी में लग गए ।
माता-पिता ने दिया पूरा सहयोग:
नील से जब पूछा गया कि आप अपनी सफलता का श्रेय किसे देते हैं ? तब नील ने कहा कि मैं अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को देता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे पढ़ने के लिए बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे नंबर आते थे तो उनके माता-पिता उनका हौसला बढ़ाते थे और आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते थे । नील का कहना है कि लगातार प्रयास करते रहने से इंसान को सफलता जरूर मिलती है ।
इतने घंटे करते थे पढ़ाई:
नील ने बताया कि वह अपनी तैयारी को अच्छा करने के लिए रोज 10 से 15 घंटे पढ़ाई करते थे और नोट्स बनाने के साथ खूब अच्छी प्रैक्टिस भी क्या करते थे । नील ने बताया कि उन्हें पढ़ाई के अलावा तीरंदाज़ी के भी शौक है और वह स्टेट और नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं ।