Top 10 Selling Bikes of India: भारतीय बाजार में दो पहिया वाहनों की बिक्री में लगातार तेजी देखी जा रही है । वित्तीय वर्ष 2023-24 खत्म होते ही  सभी टू व्हीलर कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के बिक्री के डाटा को सार्वजानिक कर दिया है । आइये  इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं भारत में बिकने वाली Top- 10 बाइकों के बारे में विस्तार से:-

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

पहले नंबर पर आयी है Hero Splendor

सभी गाड़ियों के सेल्स को पीछे छोड़कर बिक्री में रिकॉर्ड हासिल किया है हीरो की स्प्लेंडर ने,  पिछले साल हीरो स्प्लेंडर की कुल 32,93,324 यूनिट गाड़ियां सेल हुई है । बिक्री में हीरो स्प्लेंडर ने पहला स्थान हासिल किया है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

दूसरे नंबर पर है Honda Activa

दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है होंडा की एक्टिवा ने, जिसने 22,54,537 यूनिट सेल होकर दूसरे स्थान पर आने का रिकॉर्ड हासिल किया है।

तीसरा स्थान मिला है Honda Shine  को

बिक्री में तीसरा स्थान पाया है होंडा की शाइन ने, जो 22.66% के सालाना बढ़ोतरी के साथ 14,82,957 यूनिट सेल हुई है ।

चौथे पर कब्ज़ा जमाया है Bajaj Pulsur  ने

बिक्री में चौथे स्थान पर कब्जा जमाया है बजाज की पल्सर ने,  जिसकी पिछले साल 14,10,974  यूनिट मोटरसाइकिल सेल हुई है।

पांचवा स्थान पाया है Hero HF-Deluxe ने

हीरो की एचएफ डीलक्स ने 10,34,178 यूनिट बिक्री होकर पांचवें नंबर पर अपना कब्जा जमाया है।

छठे, नवें और दंसवे पर है TVS की ये गाड़िया

छठे नंबर पर 8,44,863 यूनिट सेल होकर टीवीएस जूपिटर ने अपना स्थान कायम किया है। वही सातवें नंबर पर सुजुकी एक्सेस आई है, जिसकी कुल 6,34,530 यूनिट्स सेल हुई है। आठवां  स्थान मिला है बजाज प्लैटिना को जिसकी 5,02,486 यूनिट मोटरसाइकिल सेल हुई है। वही नवे नंबर पर आई है टीवीएस XL जिनकी पिछले साल 4,81,803 यूनिट सेल हुई है। दसवें और अंतिम नंबर पर आई है टीवीएस के रेडर जिनकी पिछले साल कुल 4,78,433 यूनिट सेल हुई है।

आपको कौन सी मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा पसंद है हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऑटोमोबाइल से जुडी खबरों के लिए अंगिका टाइम्स के साथ बने रहें।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...