Aditya Srivastva UPSC Topper: अगर मेहनत पूरे तन-मन से की जाए तो सफलता पाने से कोई रोक नहीं सकता। इसे साबित कर दिखाया है, उत्तर प्रदेश के आदित्य श्रीवास्तव ने, जिसने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में पूरे देश में टॉप किया है । दोस्तों के साथ उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
2022 में आया था 136वां रैंक
आपको बता दे की लखनऊ के रहने वाले आदित्य ने 2017 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी । अपने पहले अटेम्प्ट में हुए प्रीलिम्स एग्जाम भी पास नहीं कर पाए थे। लेकिन 2022 में यूपीएससी में शानदार सफलता प्राप्त करके पूरे भारत में 136 वां रैंक लाया था। इसके बाद उन्हें आईपीएस में सर्विस मिली थी। वह अभी हैदराबाद में पोस्टेड है और ट्रेनिंग में है। लेकिन उन्होंने अपनी आईएएस बनने के सपने को नहीं छोड़ा और तैयारी जारी रखा और 2023 के यूपीएससी एग्जाम में पूरे देश में नंबर वन रैंक लाकर उन्होंने सफलता का झंडा गाड़ दिया।
40 लाख का जॉब छोड़ शुरू की UPSC की तयारी
आदित्य ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज से की एवं 12वीं पास करने के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से B.Tech और M.Tech की डुएल डिग्री ली और फिर प्राइवेट कंपनी में नौकरी शुरू कर दिया। लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा और उन्होंने 40 लख रुपए के जॉब ऑफर को ठुकरा कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव ऑडिट डिपार्मेंट में AAO के पद पर नौकरी करते हैं। वहीं उनकी छोटी बहन दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है। आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव एक गृहणी है। आदित्य ने अपना पहला एटेम्पट बेंगलुरु में जॉब के साथ ही दिया था। लेकिन तैयारी न होने के कारण वे प्रीलिम्स भी नहीं निकाल पाए थे। इसके बाद उन्होंने जॉब को छोड़ दिया और पूरी तरह से यूपीएससी की तैयारी में जुट गए।