New Bajaj Pulsur 150: दिग्गज दो पहिया निर्माता कंपनी बजाज ने अपने Pulsur 150 का नया 2024 मॉडल वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है । आइये जानते हैं इस नई पल्सर में क्या-क्या खास देखने को मिलेगा।
लॉन्च होने के बाद से ही Pulsur का क्रेज है बरक़रार
पल्सर लांच होने के बाद से ही भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है । इस गाडी का क्रेज इतना ज्यादा है कि बजाज की लगभग सभी गाड़ियां पल्सर के ब्रांड नाम से ही लॉन्च हो रही है । हालांकि, समय-समय पर बजाज ने पल्सर में कई बदलाव भी किए हैं। अब एक बार फिर बजाज पल्सर 150 का 2024 मॉडल मार्केट में लॉन्च हो गया है ।
New Bajaj Pulsur 150 में मिलेगी नई ग्राफ़िक्स
बजाज ने अपनी नई पल्सर का डिजाइन पहले जैसा ही Iconic रखा है। लेकिन इसमें नए ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे, जो काफी स्पोर्टी और लॉउडर देखने में लगते हैं। इसके फ्यूल टैंक पर एक बड़ा ‘150’ लिखा हुआ दिखेगा, जो पहले नहीं मिलता था इसके अलावा पूरे बाइक की बॉडी पर लाल कलर की ग्राफिक्स और स्ट्रिप्स बनाए गए हैं ।
मिलेगी नयी मीटर कंसोल और ड्यूल चैनल ABS
नई पल्सर में नया एलसीडी कंसोल भी देखने को मिलेगा जो N160 और N150 में मिलता है। इसके अलावा अब इस बाइक में ट्रिप मीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और Distance to Empty फीचर्स भी मिलेंगे। साथ ही अब बजाज पल्सर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी में देखने को मिलेगी । सुरक्षा के हिसाब से पल्सर के डुएल डिस्क वेरिएंट में डुएल चैनल ABS भी देखने को मिलेगा ।
कितनी होगी New Bajaj Pulsur 150 की कीमत ?
कीमत की बात करें तो सिंगल डिस्क वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,13,523/ रूपये एक्स- शोरूम होगी। वही डबल डिस्क वेरिएंट की शुरूआती कीमत 1,17,459/- रूपये एक्स- शोरूम होगी।
Source- Zig Wheels