Rain in UP & Bihar: पूरे देश में पिछले कुछ दिनों से गर्मी अपनी कर बरपा रहा है । अप्रैल में अचानक से बढ़ी  गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। लोग यह सोचकर भयभीत हो रहे हैं कि जब अप्रैल में यह हाल है तो मई और जून में क्या हाल होगा । मार्च के अंतिम सप्ताह में भी लोग कम्बल ओढ़ के सो रहे थे लेकिन अप्रैल शुरू होते ही अचानक से गर्मी बढ़ गयी और लू के थपेड़े चलने लगे।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

मौसम विभाग ने जताई बारिश होने की संभावना

इसी बीच मौसम विभाग के एक राहत की खबर दी है। जिसमें आज असम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, यूपी समेत बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश होने से बिहार के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगा। विभाग ने यह संभावना जताई है कि भभुआ, रोहतास, बांका, जमुई, नवादा में आज झमाझम बड़ी से होगी। इससे आसपस के इलाकों में भी भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं उत्तर प्रदेश में 8 अप्रैल से कई शहरों जैसे वाराणसी, गोरखपुर, बरेली सहित कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है ।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...