India Became Cancer Capital Of The World: अपोलो हॉस्पिटल द्वारा जारी भारत की हेल्थ रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें यह बताया गया है कि भारत में नॉन -कम्युनिकेबल डिसीज बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें कैंसर भी शामिल है रिपोर्ट के अनुसार कम उम्र के लोग भी भारत में बीमारी के शिकार हो रहे हैं।
इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि भारत में तीन में से एक आदमी Pre-Diabetic, तीन में से दो आदमी Pre-Hypertensive, 10 में से एक आदमी डिप्रेशन का शिकार है ।
भारत बना “Cancer Capital Of The World”
इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में कैंसर बहुत तेजी से बढ़ रहा है जो अन्य देशों की तुलना में काफी ज्यादा है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि यह बीमारी अधिकतर युवाओं में देखने को मिल रही है। इसके बाद भारत को “कैंसर कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड” कहा जा रहा है ।
इन कारणों से बढ़ रहा कैंसर का खतरा
Oncologist का यह कहना है कि खराब लाइफस्टाइल, एक्सरसाइज नहीं करने और खराब डाइट के कारण युवाओं में यह बीमारियां देखने को मिल रही है। इसके अलावा कुछ अनुवांशिक कारणों के कारण भी युवा कैंसर से अपनी ज़िंदगी से हाथ धो रहे है।
20% से भी अधिक है मरने वालों की संख्या
BMJ Journal में छपे एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में कैंसर के डायग्नोसिस में 30% की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें मरने वालों की संख्या 20% से भी ज्यादा है ।
भारत में इन कैंसर की संख्या है सबसे ज्यादा
भारत में लड़कियों में ब्रेस्ट, Cervix, ओवरी के कैंसर के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। वहीं लड़कों में फेफड़े, मुंह एवं प्रोस्टेट के कैंसर अधिक मामले दिख रहे हैं।
Source- Times Now News