Alert For Loo in Bihar: बिहार में गर्मी का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है । अभी कुछ दिनों पहले तो लोग रजाई और कम्बल लेकर सो रहे थे। लेकिन अचानक से गर्मी इतनी बढ़ गई है जिसका कोई जवाब नहीं है। अभी तो यह अप्रैल का महीना ही चल रहा है। न जाने मई और जून में यह गर्मी क्या कहर ढायेगा।
बक्सर में तापमान 43 डिग्री के पार
कुछ दिनों पहले ही मौसम विभाग ने बिहार में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसके बाद अब आपदा प्रबंधन विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार के बक्सर में तापमान 43 डिग्री के ऊपर जा चुका था। वही पटना सहित कई प्रमुख शहरों में रोज का तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा रहा है ।
स्कूल, कॉलेज एवं ऑफिस में निर्देश जारी
भीषण गर्मी को लेकर विभाग सक्रिय हो गया है और स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में पानी का समुचित प्रबंध करने का आदेश दिया गया है। वही नगर निगम द्वारा जगह-जगह पर पानी का व्यवस्था करने को भी कहा गया है।
घर से बहार निकलने में बरतें सावधानी
Angika Times का सभी लोगों से निवेदन है कि इस भीषण गर्मी में लू के प्रकोप से बचें। जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर न जाएं। अगर जरुरी हो तो बाहर निकलने से पहले फुल कपड़े जरूर पहनें एवं सर को ढक लें। रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पिए। शरीर में पानी की कमी न होने दे।