Mahindra XUV 3XO: प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की फेसलिफ्ट XUV 300 को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है । अब महिंद्रा ने अपने इस अपकमिंग एसयूवी  से पर्दा उठा दिया है। इस नई गाड़ी का नाम XUV 300  की जगह  XUV 3XO होगा । यह  गाड़ी 29 अप्रैल 2024 को ग्लोबल मार्केट में डेब्यू करेंगी।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

मिलेगा एकदम नया धांसू डिज़ाइन

महिंद्रा की नई एसयूवी में फ्रेश डिजाइन देखने को मिलेगा। जिसमें एंगुलर नोज, नया ड्रॉप डाउन लुक, एलईडी डेट टाइम रनिंग लैंप के साथ नई फ्रंट बंपर और हेडलैंप असेंबली शामिल है। इसके रियर लुक में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसमें री डिजाइन टेल गेट, फूल एलइडी लाइट बार एवं सी शेप्ड टेल लैंप भी मिलेगी। केवल इतना ही नहीं इस गाड़ी में नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स भी देखने मिलेंगे जो डार्क क्रोम फिनिशिंग के साथ आएगी।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

New Mahindra XUV 3XO की इंजन

Mahindra XUV 3XO में 1.5 लीटर का डीजल इंजन, 1.2 लीटर वाला टर्बो पैट्रोल इंजन एवं 1.2 लीटर वाला TGDI इंजन देखने को मिलेगा।

कीमत को लेकर नहीं हुआ खुलासा

महिंद्रा ने यह घोषणा कर दिया है कि आगामी 29 अप्रैल को इस गाड़ी की ग्लोबल डेब्यू होगी। लेकिन इसकी कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। लॉन्च होते ही यह  गाड़ी ब्रेजा और क्रेटा जैसे गाड़ियों को कई टक्कर देगी।

Source:- AutoCar

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...