Top Selling 125cc Bike in Feb 2024: भारतीय ग्राहकों को 125cc की गाड़ी काफी पसंद आती है. क्योंकि इस सेगमेंट में बेहतरीन डिजाइन और परफॉर्मेंस के साथ-साथ अच्छा माइलेज भी मिल जाता है । कम्यूटर सेगमेंट में भारतीय बाजार में होंडा शाइन, बजाज पल्सर, हीरो ग्लैमर और हीरो सुपर स्प्लेंडर मौजूद है। वही स्पोर्ट सेगमेंट में टीवीएस राइडर, बजाज पल्सर एनएस 125 और हीरो एक्सट्रीम 125 R मौजूद है।
बिक्री में पहले नंबर पे आयी Honda CB Shine
फरवरी 2024 में 125cc का सेगमेंट में सबसे अधिक बिक्री में होंडा CB शाइन ने बाजी मार ली है। फरवरी महीने में होंडा CB शाइन की कुल 1,20,119 यूनिट्स बिकी है ।
दूसरे नंबर पे रही Bajaj Pulsur
दूसरे नंबर पर बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है बजाज की पल्सर ने, फरवरी महीने में पल्सर की कुल 62,207 यूनिट मोटरसाइकिल सेल हुई है।
तीसरे स्थान पे रही TVS Raider
तीसरा स्थान पाया है टीवीएस राइडर ने, जिसकी फरवरी 2024 के महीने में कुल 42,063 यूनिट मोटरसाइकिल सेल हुई है।
चौथे पर Glamour तो पाँचवे नंबर पे Super Splendor
चौथे स्थान पर हीरो की ग्लैमर रही है, जिसकी कुल 15,905 यूनिट बाइक बिकी हैं। वही पांचवें नंबर पर हीरो की ही सुपर स्प्लेंडर रही जिसकी कुल 14,736 यूनिट बाइक सेल हुई है। वही हाल ही में लॉन्च हुई हीरो एक्सट्रीम 125 R की कुल 3504 यूनिट बाइक बिकी और इस सेगमेंट में छठे स्थान पे रही। क्योंकि फरवरी के अंतिम सप्ताह में इस गाडी की लॉन्चिंग हुई थी। सातवें स्थान पर केवल 202 यूनिट बेचकर केटीएम ड्यूक 125 ने अपना स्थान बनाया है।