Railway’s Earned 1229 Crore From Cancelled Ticket: आप लोगों ने भारतीय रेलवे से कभी ना कभी सफर तो जरूर किया होगा। इसलिए आपको जरूर पता होगा जब भी हम कहीं लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो यात्रा से पहले टिकट जरूर बुक करते हैं। परंतु कई बार हमें कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता और हमारा टिकट वेटिंग में रह जाता है। वहीं कई बार जब हम तत्काल टिकट लेने की कोशिश करते हैं तब भी हमें टिकट नहीं मिल पाता और टिकट वेटिंग में चला जाता है।
जिसे हमें बाद में कैंसिल करना पड़ता है। इसके अलावा भी कंफर्म टिकट मिलने के बाद अगर हमारा प्लान चेंज हो जाता है तो भी हम टिकट को कैंसिल कर देते हैं। इन टिकटों को कैंसिल करने की एवज में भारतीय रेलवे हमसे कुछ पैसे कैंसलेशन चार्ज के तौर पर लेता है।
3 साल में रेलवे ने Ticket Cancellation चार्ज से कमाए 1229 करोड़
आपको बता दे की रेलवे ने वेटिंग, तत्काल, RAC और कंफर्म टिकट के कैंसिलेशन के एवज में पिछले 3 सालों में 1229 करोड रुपए कमाए हैं। जी हां, आपको जानकर हैरानी हो जाएगी की 2021 से 2024 के बीच में रेलवे ने Cancellation Charge पर 1229 करोड रुपए का मुनाफा कमाया है। इसकी घोषणा भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा की गई है ।
हरेक साल बढ़ा मुनाफा
रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में करीब 2.53 करोड़ टिकट वेटिंग लिस्ट में थे जिसे कैंसिल किया गया। इस एवज में रेलवे को 242.68 करोड रुपए का मुनाफा हुआ। वही 2022 में कुल 4.6 करोड़ टिकट कैंसिल किया गया। जिसमें रेलवे को 439 करोड़ का मुनाफा हुआ। वहीं 2023 में कुल 5.36 करोड़ टिकट कैंसिल की गई। जिसमें रेलवे को 505 करोड रुपए का मुनाफा हुआ । अगर 2024 की बात करें तो केवल जनवरी में ही 45.86 लाख टिकट कैंसिल हुआ है। इसमें रेलवे को 43 करोड रुपए का मुनाफा हुआ है।