Ranchi-Gorakhpur Holi Special: होली के पावन पर्व पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे कई रूटों पर होली स्पेशल ट्रेन चल रहा है। इसी क्रम में गोरखपुर-रांची के लिए एक विशेष गाड़ी शुरू की जा रही है। इसके विवरण इस प्रकार हैं ।
गाड़ी संख्या 08821 Ranchi-Gorakhpur Holi Special
गाड़ी संख्या 08821 रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 22 मार्च 2024 को रात 9:45 पर रांची से खुलेगी और मुरी, बोकारो, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, पाटलिपुत्र, दिघवारा, छपरा, सिवान, देवरिया सदर होते हुए अगले दिन शाम 4:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08822 Gorakhpur-Ranchi Holi Special
वापसी में गाड़ी संख्या 08822 गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन 24 मार्च को सुबह 5:00 बजे गोरखपुर से खुलेगी और देवरिया, सिवान, छपरा, दिघवारा, पाटलिपुत्र, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, धनबाद, बोकारो एवं मुरी के रास्ते रात 9:15 पर रांची पहुंचेगी ।
इस होली स्पेशल ट्रेन में 2 लगेज यान एवं 17 थर्ड एसी कोच होंगे। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीईएस एप्प पर जानकारी देख सकते हैं।