Patna-Ayodhya Flight: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सारे देशवासी खुशियां मना रहे हैं । देश के कोने से लोग रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं । यात्रियों की सुविधा के भारतीय रेलवे ने देश के हर हिस्से से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन शुरू की है ।वहीं स्पाइसजेट ने भी पटना से अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी है।
1 जनवरी से स्पाइस जेट शुरू करेगी Patna-Ayodhya Flight सेवा
आपको बता दें कि 1 फरवरी से स्पाइसजेट का विमान पटना से अयोध्या के लिए दोपहर 2:25 पर उड़ान भरेगा और 1 घंटे में यानी 3:25 पर अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। वही अयोध्या से यह फ्लाइट 1:00 बजे उड़ान बढ़ेगा और पटना एयरपोर्ट पर 2:00 बजे पहुंचेगा।
हालांकि, अभी पटना से अयोध्या के लिए एक ही ट्रिप फ्लाइट की शुरुआत की गई है । परंतु अगर यात्रियों की मांग बढ़ती है तो संभव है कि इन विमान के फेरों में वृद्धि की जाएगी ।
क्या होगी टिकट की कीमत
कीमत की बात करें तो फ्लाइट टिकट की शुरुआती कीमत केवल ₹3000 है । यात्री केवल ₹3000 में आराम से पटना से अयोध्या का सफर 1 घंटे में पूरा कर पाएंगे ।