Flipkart UPI: प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट भारत में काफी मशहूर है । फ्लिपकार्ट ने ही भारत में ई-कॉमर्स क्रांति लाई थी। हालांकि अब बहुत सारे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भारत में मौजूद हैं, परंतु फ्लिपकार्ट का एक अलग पहचान है। फ्लिपकार्ट ने कुछ समय पहले ही फ्लिपकार्ट हेल्थ सेवा शुरू की थी। अब एक बार फिर फ्लिपकार्ट ने अपनी नई डिजिटल पेमेंट सेवा लॉन्च कर दी है।
लॉन्च हुआ Flipkart UPI
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ने अपनी नई डिजिटल पेमेंट सेवा Flipkart UPI लॉन्च कर दी है । Axis Bank के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट ने यह सेवा शुरू की है। अभी हाल में ही आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक का लाइसेंस रद्द किया था। इसके बाद फ्लिपकार्ट ने अपनी यूपीआई सेवा शुरू कर दी है। हालांकि, यह सेवा अभी केवल एंड्रॉयड यूजर के लिए ही उपलब्ध है। जल्द ही आईफोन यूजर के लिए भी यह सेवा शुरू होगी। गौरतलब है कि दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon काफी समय से Amazon Pay UPI सेवा ग्राहकों को प्रदान कर रही है। ऐसे में Flipkart की नयी UPI सेवा इसे कड़ी टक्कर देगा।
कैसे इस्तेमाल कर सकते है Flipkart UPI
- फ्लिपकार्ट यूपीआई इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट का एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- ऐप ओपन करने के बाद इसमें फ्लिपकार्ट UPI को टैप करना है।
- इसके बाद आपको ‘Add Bank Account’ का विकल्प चुनना है।
- इस विकल्प को चुनने के बाद आपको अपना बैंक चुन लेना है और ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन कर लेना है।
- अब आप आसानी से फ्लिपकार्ट यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।