भारतीय रेलवे से आए दिन लाखों यात्री सफर करते हैं। रेलवे को सुविधाजनक यात्रा का सबसे बड़ा साधन माना जाता है। आपने अक्सर ट्रेनों में यात्रा के दौरान कई लोगों को भीख मांगते हुए भी देखा होगा। वही कई जगहों पर किन्नर भी पैसे मांगने के लिए आ जाते हैं।
खगड़िया में पैसे न देने पर किन्नरों ने की मार-पिट
अभी अभी खगड़िया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में किन्नरों ने हंगामा और मारपीट किया है। रिपोर्ट के अनुसार कटिहार-पटना इंटरसिटी जैसे ही खगड़िया पहुंची, किन्नरों का जत्था ट्रेन पर चढ़कर यात्रियों से जबरन पैसे वसूलने लगा। जब कुछ यात्रियों ने पैसे देने से मना किया और विरोध किया तो किन्नरों के झुंड ने यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी । रोजाना यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों ने बताया की अक्सर इस ट्रैन में किन्नरों का आतंक फैला रहता है। आये दिन वे जबरन पैसा वसूल करते है और मारपीट भी करते है। रेलवे प्रसाशन मूक बनकर देखता रहता है।
रेलवे की उठाने चाहिए कड़े कदम
ऐसी घटना रेल यात्रियों के सुरक्षा पर बड़े सवाल उठता है । रेलवे को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुदृढ़ व्यवस्था करनी चाहिए और हर बोगी में यात्रियों की सुरक्षा के लिए RPF टीम की तैनाती भी करनी चाहिए। ताकि ऐसे घटनाओ को रोका जा सके।