Patna-Lucknow Vande Bharat: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद से ही भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं । यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार अयोध्या के लिए सभी रूटों पर ट्रेन चला रहा है । इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने पटना से लखनऊ के बीच एक नई हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है जिसका स्टॉपेज अयोध्या में भी होगा । आईए जानते हैं इस खबर के बारे में विस्तार से:-
इन सभी स्टशनों पर होगा Patna-Lucknow Vande Bharat का स्टॉपेज
मिली जानकारी के अनुसार होली के पहले पटना और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रफ्तार भरनी शुरू कर देगी। इस ट्रेन के शुरू होने से बिहार और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं को अयोध्या जाने में काफी सुविधा होगी । यह गाड़ी पटना से खुलकर बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, जौनपुर, अंबेडकर नगर और अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार केवल 8 घंटे में यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना से अयोध्या का सफर पूरा कर पाएंगे।
क्या होगी Patna-Lucknow Vande Bharat की टाइम टेबल
इस ट्रेन के टाइम टेबल अभी तय नहीं हुए हैं। पर सूत्रों की माने तो यह ट्रेन लखनऊ से सुबह खुलेगी एवं दोपहर को पटना पहुंचेगी। वही वापसी में पटना से दोपहर में खुलकर रात में लखनऊ पहुंचेगी।