Stock Market Tips: शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले, शेयर मार्केट के बारे में रिसर्च करना जरूरी होता है। अगर आप भी कोई गलतियों को दोहरा रहे हैं। तो उन पर प्रतिबंध लगा लें।
क्योंकि शेयर मार्केट में जितनी जल्दी पैसा बढ़ता है उतनी जल्दी घट भी जाता है। जानिए इन जरूरी गलतियों के बारे में जो आपके इन्वेस्टमेंट को बचा सकती है।
रिसर्च न करना
अगर आप बिना रिसर्च किये ही शेयर मार्केट में कहीं भी पैसा लगा देते हैं तो इस गलती को दोबारा मत दोहरायेगा। शेयर मार्केट की सामान्य शब्दावली से लेकर के स्टॉक चुन्नी तक आपको सारी चीज ठीक से पता होना जरूरी है। किसी के बहकावे में आकर आपको कोई भी नासमझी भरा फैसला नहीं लेना है।
भीड़ को फॉलो न करें
कई बार काफी सारी कंपनी के शेर अचानक से तेजी पकड़ लेते हैं तो लोग इस शहर में पैसा लगाना शुरू कर देते हैं। लेकिन आप ऐसा कभी न करें। कभी भी भीड़ के पीछे नहीं भागें। स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके शेयर और कंपनी के बारे में अच्छे से जांच पर रख लें। दूसरों के दिमाग से पैसा लगाना आपको भारी भी पड़ सकता है।
खुद को एक्सपर्ट न समझें
ज्यादातर लोग यह गलती करते हैं कि एक दो बार शेयर मार्केट में पैसा कम कर वह अपने आप को एक्सपर्ट समझने लग जाते हैं। आप ऐसी गलती बिल्कुल न करें। किसी भी इंसान का अनुमान शेयर मार्केट में कभी सही भी साबित हो सकता है और कभी गलत भी। अपने आप को एक्सपर्ट समझ कर कहीं भी पैसा लगाना शुरू न कर दें। हमेशा पहले स्टडी करिए फिर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कीजिए।
ये भी पढ़ें: Jio Financial Share ने छुआ आसमान, एम कैप पहुंचा 2 लाख करोड़ के पार