Mobile Accessories Business: आजकल भारतीय बाजार में मोबाइल फोन का क्रेज काफी बढ़ गया है । पहले एक परिवार में एक मोबाइल हुआ करता था। परंतु आजकल चार लोगों के परिवार में आठ मोबाइल होती है । मोबाइल की बिक्री बढ़ने से बाजार में मोबाइल के एसेसरीज के डिमांड भी काफी बढ़ गई है।जब भी कोई इंसान मोबाइल खरीदता है तो उसके लिए कवर और टेंपर ग्लास जरूर खरीदता है। अगर आप भी मोबाइल एसेसरीज का दुकान खोलकर अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
कितना है थोक भाव में Mobile Accessories का कीमत
आपको बता दें कि मोबाइल का अच्छा बैक कवर करीब ₹100 में मिलता है। वहीं अगर ऑनलाइन खरीदे तो अच्छी क्वालिटी का कवर 400 से 500 तक का भी मिलता है। मोबाइल के टेम्पर गिलास की बात करें तो यह ₹50 से लेकर ₹500 तक मिलता है। लेकिन होलसेल में यही मोबाइल कवर और टेंपर ग्लास 5 से ₹10 में मिल जाता है। वही मोबाइल का चार्जर, हैडफोन और इयरबड्स भी 20 से 40 रुपए के थोक भाव में मिल जाते हैं।
कैसे शुरू कर सकते है Mobile Accessories Business
अगर आप भी मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस करके अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं, तो 25 से 30 हजार की लागत से दिल्ली से माल खरीद कर इस धंधे को शुरू कर सकते हैं। बस आपको अपने एरिया में एक छोटा सा दुकान भाड़े पर लेना होगा जिसकी मासिक किराया 4 से ₹5 हजार रूपये होगी। इसके बाद आप अपना धंधा शुरू कर सकते हैं और महीने के 60-70 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं। मोबाइल एक्सेसरीज के साथ-साथ आप मोबाइल रिपेयरिंग का धंधा भी उसी दुकान में शुरू कर सकते हैं। जिससे आपकी कमाई और बढ़ जाएगी।