Ranchi: आज दिनांक 14 फरवरी 2024 सरस्वती पूजा के पावन बेला पर Balgopal Kidz Academy Play School का बृहद रूप अयोध्यापुरी, रोड नं०- 4, लोअर चुटिया स्थित L.N. International School का शुभारंभ रांची के लोकप्रिय विधायक आदरणीय सी० पी० सिंह जी के हाथों संपन्न हुआ।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

L.N. International School

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

रांची के गणमान्य व्यक्ति मौके पर थे मौजूद

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू जी, चुटिया के समाजसेवी मुनचुन राय जी, चुटिया मंडल अध्यक्ष सुजीत शर्मा जी, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कैलाश केसरी जी, संस्था के सचिव स्वामी सत्यनारायण गोस्वामी जी, अनीता वर्मा जी, स्कूल के निर्देशक सुमित पांडे जी एवं चेयरमैन मधु पांडे जी एवं स्कूल की सभी शिक्षिका साथ में चुटिया के जाने-माने गणमान व्यक्ति, अभिभावक गण उपस्थित थे। स्कूल उद्घाटन के साथ-साथ बालगोपाल किड्स एकेडमी प्ले स्कूल का वर्षगांठ का भी आयोजन किया गया था। जिसमे बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

L.N. International School

5 वर्षो से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है बाल गोपाल

विगत 5 वर्षों से बाल गोपाल किड्स एकेडमी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है। अब इसी उद्देश्य के साथ ल.न। Internation कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों को अच्छी एवं गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करेगा । स्कूल के निदेशक सुमित पांडे ने बताया कि हमारे स्कूल में सभी हाई क्वालिफाइड टीचर्स मौजूद हैं। जो छात्रों को अच्छे शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देंगे। यह  स्कूल रांची में शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगा । उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए नामांकन जारी है। सभी छात्रों को मुफ्त में प्रवेश दिया जा रहा है । L.N. International School में प्रवेश पाने संबंधी जानकारी के लिए एवं अन्य जानकारी के लिए +91-6206684855 पर संपर्क कर सकते हैं ।

L.N. International School

Monika Pandey associated with Angika Times from 2024. She has 2 Yeras of Experience in Journalism. She writes Automobiles and Business News. She can be contacted on- hellomonika@angikatimes.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *