Gomti Nagar: करीब 6 साल बाद गोमती नगर वर्ल्ड क्लास स्टेशन का इंतजार खत्म होने वाला है।  गोमती नगर रेलवे स्टेशन की नींव भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने रखी थी। इसके तहत चार नए प्लेटफार्म बनाए गए थे। हालांकि, विभूति खंड की तरफ 6 नंबर प्लेटफार्म का भी निर्माण हो गया।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ

यह उत्तर प्रदेश का पहला विश्व स्तरीय स्टेशन होगा। 15 फरवरी तक स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को हैंडोवर हो जाएगा। इस महीने की आखिरी तक गोमती नगर स्टेशन के लोकार्पण की तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 के लिए राजधानी आने वाले हैं इस दौरान उम्मीद है कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन का शुभारंभ भी उन्हीं से करवाया जाए। हालांकि अभी इस मामले पर पूर्वोत्तर रेलवे के अफसर ने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

इसलिए रखी गई थी गोमती नगर स्टेशन की नीव

आपको बता दे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने गोमती नगर स्टेशन की नींव इसलिए रखी थी ताकि गोमती पर की कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सुविधा प्रदान किया जा सके।

इतने करोड़ का खर्चा

आपको बता दे 21 मई 2018 को गोमती नगर को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के प्रोजेक्ट को स्वीकृत प्रदान की गई। इस प्रोजेक्ट पर करीब 385 करोड़ रुपए का खर्चा आया।

इतने एकड़ में किया गया स्टेशन का निर्माण

इस स्टेशन का निर्माण 10 एकड़ में किया गया है। 28×28 मीटर का एयर कानकोर्स बनाया गया है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए नए टर्मिनल पर 14 लिफ्ट और 13 एस्केलेटर होंगे।

खरीदारी का उठा सकेंगे आनंद

यात्रा के साथ खरीदारी का आनंद भी उठाया जा सके इसके लिए दो कमर्शियल ब्लॉक भी विकसित किए गए हैं। हर ब्लॉक में बेसमेंट के साथ ग्राउंड फ्लोर और चार मंजिला का निर्माण किया गया है। कमर्शियल ब्लॉक में 12 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर उपलब्ध है। वही डबल बेसमेंट की पार्किंग व्यवस्था की गई है।

कैफेटेरिया से लेकर लाउंज तक की सुविधा

इसके साथ ही वेटिंग रूम कैफेटेरिया, लाउंज की सुविधा भी दी गई है। स्टेशन की बिल्डिंग सोलर पावर से जगमगाती हुई दिखाई देगी। गोमती नगर रेलवे स्टेशन को अटल बिहारी वाजपेई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।

Avinash has 3 years of Experience in Journalism . He is Associated with Angika Times from 2023. He do Web Stories on Automobile, Tech News and Latest Topics. He can be contacted on- helloavinash@angikatimes.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *