Hyundai Ionic T10: प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग में काफी जोर जोर-शोर से लगी हुई है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए करीब 85 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है और यह दवा किया है कि 2030 तक हुंडई 1.6 मिलियन इलेक्ट्रिक व्हीकल बेच देगी। अभी-अभी हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का डिजाइन पेटेंट किया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से:-
Hyundai Ionic T10 की डिज़ाइन हुई पेटेंट
रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई की इस नई इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम Ioniq T10 Dual-Cab UTE होगा। हुंडई ने Ionic T10 के नाम से नया ट्रेडमार्क ऑस्ट्रेलिया में फाइल कर दिया है। ट्रेडमार्क का नाम अप्रूव होने के बाद हुंडई इस पर काम शुरू कर देगी ।
नाम में छुपी है कई जानकरियां
हुंडई के द्वारा पेटेंट किए गए इस नाम से कई जानकारियां देखने को मिलती है। नाम में इस्तेमाल हुआ ’10’ नंबर यह बताता है कि यह हुंडई की टॉप मॉडल होगी। वही ‘T’ का मतलब ट्रक है, जिसे यूनाइटेड स्टेट में UTE कहा जाता है।इसके अलावा भी हुंडई ने Ionic T7 ब्रांड नाम की पेटेंट करवाई है, जो एक छोटा इलेक्ट्रिक ट्रक हो सकता है।