Gyanvapi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है । ज्ञानवापी केस में वाराणसी कोर्ट से तहखाना में पूजा की इजाजत मिल चुकी है । इससे पहले ASI का ज्ञानवापी पे सर्वे रिपोर्ट आया था उसमे यह दावा किया गया था कि पहले यहां मंदिर था और अब मंदिर में पूजा की इजाजत मिली है ।
1993 तक होती थी पूजा
आज वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी के तहखाना में पूजा की अनुमति दे दी है । कहा जा रहा है कि 1993 तक यहां पूजा की जाती थी। परंतु उसके बाद मुलायम सिंह यादव के शासनकाल में इसे बंद करवा दिया गया और इस जगह पर बैरिकेडिंग करवा दिया गया था । व्यास परिवार यहां पर पूजा किया करता था । अब कोर्ट ने एक बार फिर से फैसला दे दिया है और व्यास परिवार को पूजा की इजाजत मिल गई है। कोर्ट ने वाराणसी के जिला अधिकारी को यह आदेश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर वहां पूजा के सारे बंदोबस्त किया जाए। बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता बनाया जाए ।
ASI रिपोर्ट में मिले थे हिन्दू मंदिर होने के साक्ष्य
यह फैसला हिंदुओं के लिए एक ऐतिहासिक जीत है । अभी हाल में ही भारतीय पुरातत्व विभाग ने यह साफ कर दिया था कि ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाना से पुराने हिंदू मंदिर होने के साक्ष्य मिले हैं । ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पहले एक बड़ा हिंदू मंदिर हुआ करता था । इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है ।