Top 5 Gadgets for Car Owner: एक जमाना था जब कार गिने-चुने लोगों के पास ही होता था । लेकिन अब कार लेना इतना आसान हो चुका है की अधिकांश लोग के पास अपनी कार है । आज का जमाना भी काफी डिजिटल हो चुका है और एक से एक गैजेट्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं जो हमारे काम को काफी आसान बना देते हैं । आज हम आपको पांच ऐसे ही गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कार मालिकों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं ।
Inflatable Bed with Pillow
इनफ्लैटेबल बेड एक ऐसा बेड है जो कार मालिकों के लिए काफी उपयोगी है । इसमें हवा भर के आसानी से कार में इस्तेमाल किया जा सकता है । जिससे अगर आप कहीं लॉन्ग रूट पर जा रहे और थोड़ी देर आराम करना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल से आपको काफी सुविधा होगी। इस बेड के साथ-साथ दो पिलो भी मिलते हैं जिसे भी हवा भर के आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं । यह इनफ्लैटेबल बेड आसानी से ₹2000 में आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Windshield Cleaning Tablet
अक्सर आपने देखा होगा गाड़ी चलाते वक्त इसकी विंडशील्ड काफी गंदी हो जाती हैं। ऐसे में यह क्लीनिंग टैबलेट आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है । बस आपको इस टेबलेट को कार के वाटर टैंक में डाल देना है इसके बाद यह पानी में घुलकर आसानी से वाइपर इस्तेमाल करने पर आपके विंडशील्ड को साफ कर देगा । यह टैबलेट आपको आसानी से ₹200 में अमेजॉन 50 पीस मिल जाएगा ।
Car Inverter Plug
जब भी हम कार से कहीं दूर की यात्रा करते हैं तो अपने फोन को कार में ही चार्ज करना पड़ता है । लेकिन कार से फोन बहुत धीरे-धीरे चार्ज हो पाता है । इस समस्या को दूर करने के लिए आप कार इनवर्टर प्लग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस गैजेट को आप कार के 12V वाले सॉकेट में प्लग करके आप अपने मोबाइल के फास्ट चार्जर से फोन और लैपटॉप को आसानी से चार्ज कर सकते हैं । यह गैजेट भी आपको आसानी से अमेजॉन पर ₹2000 में मिल जाएगा।
Magnetic Phone Holder
यह कार चालकों के लिए काफी उपयोगी गैजेट है । बहुत से कार में इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले वाले म्यूजिक सिस्टम नहीं लगे होते जिस कारण से अनजान रोड पर उन्हें Map देखने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में यह गैजेट आपके काफी काम आ सकता है। इसका एक भाग मोबाइल के ऊपर लगाने के बाद दूसरा आप कार में चिपका कर आसानी से अपने फोन को होल्ड कर सकते हैं । यह गैजेट्स आपको आसानी से 400 से 500 रूपये में ऑनलाइन मिल जाता है।
Dash Cam
आजकल आपने देखा होगा की रोड पर एक्सीडेंट काफी बढ़ गई है । ऐसे में हमेशा गलती कार चालकों की ही दी जाती है । इसलिए यह डैश कैम आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है । क्योंकि आप इसे गाड़ी के विंडशील्ड पर चिपका सकते हैं और यह आसानी से यात्रा के दौरान सारी वीडियो रिकॉर्ड करता रहता है । जिसे आसानी से पता लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट के वक़्त गलती किसकी है और आप नुकसान से बच सकते हैं । यह गैजेट्स ₹3000 तक में आसानी से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है ।