99 Market Mini Mall Business: आजकल भारत में बिजनेस का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग नौकरी के बजाय अपना खुद का धंधा करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं । आप भी अपना कोई धंधा शुरू करना चाहते हैं जिसमें अच्छी खासी कमाई हो तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। आज हम आपको एक ऐसे धंधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं और इसमें आपकी कमाई भी तगड़ी होगी।
शुरू करें 99 Market Mini Mall Business
आजकल आपने देखा होगा 99 मार्केट का बिजनेस काफी चल रहा है। हर जगह 99 मार्केट वाले छोटे-छोटे मॉल देखने को मिल रहे हैं। जहां हर एक समान ₹99 में मिलना शुरू हो जाता है । इस मिनी मॉल में बर्तन, खिलौने, फोटो फ्रेम्स, कपड़े, चप्पल, घड़ी, परफ्यूम और तरह-तरह के अन्य घरेलु समान केवल 99/- रुपए में मिलते हैं। इस कारण से यह मॉल मध्यम वर्ग के परिवारों में काफी फेमस है।
कितनी लगेगी लागत और कहा से खरीदें सामान
अगर आप भी इस तरह का Mini Mall खोलकर अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं। तो उसके लिए सबसे पहले आपको एक दुकान भाड़े पर लेनी है, जिसके लिए आपको हर महीने 7-8 हजार किराया देना होगा। उसके बाद दिल्ली के सरोजिनी नगर या और लोकल होलसेल मार्केट से ऐसे छोटे-छोटे सामान खरीद कर लाने हैं। जो आपको आसानी से ₹20 से ₹50 के बीच मिल जाएगा। शुरुआत में 50 हजार या 1 लाख रूपये के माल से आप अपना ये धंधा शुरू कर सकते है। इसके बाद आपको अपने शहर में मिनी मॉल खोलकर इन सामानों को खुदरा दामों पर बेचना है। जिसकी कीमत 99, 109, 129 से 149 रुपए तक होती है। इस बिजनेस में आप प्रतिदिन 3 से ₹4000 की कमाई कर सकते हैं। अगर पुरे महीने की बात करें तो आप आराम से 1 लाख रूपये महीना तक कमा सकते हैं।