Bad Habbits for Being Poor: कहते हैं न अगर आप गरीब पैदा हुए हैं, तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। लेकिन अगर आप मरते भी गरीब हैं, तो इसमें केवल आपके ही गलती है। ऐसा इसलिए कहा जाता है जब आप पैदा होते हैं, तो यह आपके बस में नहीं होता कि आप गरीब परिवार में पैदा हो रहे हैं या अमीर परिवार में। लेकिन अपनी मेहनत के दम पर आप अमीर जरूर बन सकते हैं। परंतु, अधिकांश लोग अपने ख़राब आदतों के कारण गरीब रह जाते हैं। आईए जानते हैं वे कौन- कौन सी आदतें जिसके कारण मनुष्य गरीब रह जाता है।
यह आदतें अगर आपके अंदर है तो रह जाएंगे गरीब:-
- अगर आप हमेशा टीवी देखने में लगे रहते हैं या हमेशा फोन पर रील्स देखते रहते हैं तो आपका गरीब बने रहना तय है। क्योंकि आप जो समय बर्बाद कर रहे हैं, उसमें कोई अच्छा काम करके पैसा कमा सकते हैं।
- अगर आपकी कोई हॉबी नहीं है और जिंदगी का कोई लक्ष्य नहीं है, तो भी आप हमेशा गरीब ही रहेंगे। क्योंकि जब तक अमीर बनने का लक्ष्य या कुछ पाने की जिद आपके अंदर नहीं होगी। तब तक आप उसको पाने के लिए कभी मेहनत नहीं करेंगे।
- अगर आपकी जिंदगी में कोई पैशन ही नहीं है, तो भी आप गरीबी बने रहते हैं। क्योंकि आपका पैशन आपके लक्ष्य को पूरा करने में आपकी मदद करता है । अपने पैशन के कारन ही आप पूरे ढृढ़ संकल्प के साथ आप अपने लक्ष्य को पूरा करते हैं।
- अगर आप अपने कंफर्ट जोन में खुश हैं तो आप कभी भी अमीर नहीं बन सकते । क्योंकि जब इंसान कंफर्ट जोन में रहना सीख जाता है तो वह कभी मेहनत करने की सोचता ही नहीं है। जो जिंदगी उसे मिला है वह उसी में ही खुश रहता है। इसलिए वह कभी अमीर नहीं बन पाता।
- गरीब लोग हमेशा किसी चमत्कार के इंतजार में होते हैं। काश मेरी लॉटरी लग जाए, काश कहीं से पैसा आ जाए। लेकिन आपको बता दें कि जिंदगी में चमत्कार कभी नहीं होता। पैसे कभी चमत्कार से नहीं आते। पैसे कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
- गरीब लोग हमेशा अपनी हार का जिम्मेदार दूसरों को मानते हैं। वह हमेशा दूसरे को ब्लेम करते हैं कि मैं उसके कारण से गरीब रह गया। मेरी फैमिली मुझे सपोर्टिव नहीं मिला। मेरे दोस्त मुझे सपोर्टिव नहीं मिले। लेकिन जो अमीर होते हैं वह इन सब चीजों को ब्लेम करना छोड़कर खुद का आकलन करते हैं कि हमारे अंदर क्या कमी है। उस कमी को दूर करके जिंदगी में आगे बढ़ते हैं।