5 Tips For UPSC Aspirants: विकास दिव्यकीर्ति सर भारत में अपने पढ़ाई के तरीके को लेकर काफी फेमस है । UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को विकास सर काफी पसंद है। क्योंकि उनके पढ़ने का तरीका और बातें काफी सटीक होती हैं और लोगों को काफी पसंद आती है ।
UPSC के छात्रों के लिए विकास सर के 5 टिप्स
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में विकास सर से यह पूछा गया की यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए पांच बेस्ट टिप्स बताएं । इसके बाद विकास सर ने यूपीएससी एस्पायरेंट्स के लिए पांच ऐसे टिप्स बताएं जो यूपीएससी की तैयारी करने वाले हर आदमी को पता होना चाहिए।
- पहले टिप्स में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सबसे पहले खूब लिखने की आदत डालनी चाहिए।
- दूसरे टिप्स में उन्होंने बताया कि जितना आप लिखते हैं उतनी पढ़ाई भी कीजिए।
- तीसरे टिप्स में उन्होंने बताया कि हर विद्यार्थियों को दिन में करीब 8 से 10 घंटे पढ़ाई करने की आदत धीरे-धीरे डाल लेनी चाहिए।
- चौथे टिप्स में उन्होंने बताया की आप जो भी चीजे लिख रहे है ध्यान रहे कि वह पूरी तरह से ऑथेंटिक हो। हर बात को तथ्य के साथ लिखें। केवल हवा में किसी बात को ना लिख दें।
- पांचवे टिप्स में उन्होंने बताया कि हर एस्पिरेंट्स को लोगों के सामने बोलने का अभ्यास करना चाहिए। क्योंकि इंटरव्यू में आपके बोलने की कला ही देखी जाती है।