4 Upcoming Bikes of 2024 : भारत दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया निर्माता देश है । भारत से दोपहिया का निर्माण होने के बाद इसे पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट भी किया जाता है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक से एक बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करती रहती है। आइये  जानते हैं 2024 में कौन-कौन सी बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च  होने वाली है ।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Yamaha YZF-R15 V5.0

यामाहा की R15 लांच होने के बाद से ही भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा स्पोर्ट  बाइक बन गयी है । समय-समय पर यामाहा ने इसके नए वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं । रिपोर्ट के अनुसार R15 का v5.0 अप्रैल- मई 2024 के बीच लॉन्च हो सकता है । इस गाड़ी में 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा । इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.65 लाख  रुपए के आसपास हो सकती है  ।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Bajaj Pulsur NS400

बजाज पल्सर बजाज की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक है । बजाज पल्सर की सबसे दमदार मॉडल NS160 लांच करने जा रही है । इस गाड़ी को मार्च 2024 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है । इस गाड़ी में 390 सीसी वाली  इंजन मिलेगी जो फिलहाल केटीएम ड्यूक 390 और ट्रम्फ स्पीड 400 में आती है । इस गाड़ी की कीमत 2 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

TVS Apache RTR Race Edition 2.0

टीवीएस अपाचे एक ऐसी बाइक है जिसे भारतीय ग्राहकों का भरपूर प्यार मिला है । लॉन्च  होने के बाद से लेकर आज तक अपाचे की क्रेज ग्राहकों में बरकरार है । रिपोर्ट के अनुसार टीवीएस अपाचे की नई रेसिंग एडिशन फरवरी 2024 में लॉन्च कर सकती है । जिसकी कीमत 1.25 लाख रूपये  एक्स शोरूम हो सकती है ।

Hero Xpulse 200 4V Rally Edition

हीरो की गाड़ियां हमेशा से भारतीय बाजार पर राज करती आई हैं । पिछले कुछ समय में हीरो ने एक से एक बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च की है । रिपोर्ट के अनुसार हीरो अपनी ऑफ रोडर बाइक Xpulse 4V का रैली एडिशन मिड-2024 में लॉन्च करने वाली है । यह एक एडवेंचर बाइक है जिसमें 200 सीसी का 4 Valve  वाला एयर कूल्ड इंजन मिलेगा। इस गाड़ी की अनुमानित कीमत 1.35 लाख रूपये एक्स शोरूम हो सकती है ।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *